उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान शुरू, महेंद्र पांडे और नृपेंद्र मिश्रा पहली फ्लाइट से पहुंचे - नृपेंद्र मिश्रा

शनिवार को अयोध्या एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू हो गयीं. केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे और राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा दिल्ली की फ्लाइट्स से अयोध्या पहुंचे. यहां पर यात्रियों का स्वागत गिफ्ट और फूल देकर किया गया.

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 10:14 AM IST

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू

अयोध्या: शनिवार को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया. शनिवार (6 जनवरी) को दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट पहली बार अयोध्या पहुंची. एयरपोर्ट पर मौजूद यूको बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने यात्रियों का स्वागत किया. साथ ही उनको गिफ्ट और फूल दिये. इस फ्लाइट से राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे भी अयोध्या पहुंचे.

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.

एयरपोर्ट पर अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दोनों का स्वागत किया. अयोध्या पहुंचे यात्रियों में विशेष उत्साह दिखा. दिल्ली की फ्लाइट से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे यात्री मानस ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की वजह से प्लेन से दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली आने-जाने की सुविधा शुरू हो गयी है.

इंडिगो की फ्लाइट शनिवार दोपहर 1:15 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची. फिर वापस 2:00 बजे यही इंडिगो की फ्लाइट अयोध्या की यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हो गयी. आए हुए यात्रियों और जाने वाले यात्रियों में उत्साह दिखा. अयोध्या एयरपोर्ट पर यूको बैंक ने कैंप लगाया था. बैंक के कर्मचारियों ने पहली फ्लाइट से आने वाली यात्रियों को फूल और गिफ्ट दिये. इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली से अयोध्या पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे ने कहा कि अयोध्या के गौरव और संस्कृति के मुताबिक महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत अभिनंदन है.

इस फ्लाइट से यात्रा कर दिल्ली से अयोध्या पहुंचे यात्री मानस ने कहा कि उनके लिए बेहद सुखद अवसर था. 2 बजे इंडिगो का यह अभियान वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गया. आपको बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. शुक्रवार को कैबिनेट ने इस एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया था.
ये भी पढ़ें- भगवान राम की ससुराल से आए रत्न-आभूषण, प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को किए जाएंगे भेंट

Last Updated : Jan 10, 2024, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details