अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी चल रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण की रफ्तार अब और तेज होगी. मंदिर निर्माण के लिए प्रयोग होने वाले बलुआ पत्थर बुधवार को अयोध्या पहुंचे हैं. मंदिर निर्माण में 3 लाख घन फुट पत्थरों की आवश्यकता है, जिसकी पहली खेप मिर्जापुर से ट्रक द्वारा अयोध्या पहुंची. विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में साधु-संतों ने पत्थरों का माल्यार्पण कर स्वागत किया.
मिर्जापुर से आने वाले पत्थरों की मुख्य गेट पर पूजा अर्चना करने के बाद रामजन्म भूमि परिसर में रखवा दिया गया है. बता दें कि मंदिर निर्माण के लिए बेस प्लिंथ बिछाने का काम सुमित्रा मेसर्स कंपनी को सौंपा गया है. मिर्जापुर से पत्थरों की खदान पर एक निश्चित आकार 4 फुट लंबा 2 फुट चौड़ा और 2 फुट उचांई की कटिंग के पत्थर मंगवाए जा रहे हैं, जिसे नींव में बिछाया जाएगा. नींव में डालने के लिए 3 लाख घन फुट पत्थरों की आवश्यकता है. जिसके तहत मिर्जापुर से पत्थरों की पहले खेप पहुंच गई है.