बाहुबली सपा प्रत्याशी अभय सिंह और भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई फायरिंग - Bahubali SP candidate Abhay Singh
अयोध्या में महराजगंज थाना क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक विकास सिंह के समर्थकों और सपा प्रत्याशी अभय सिंह और उनके समर्थकों के बीच फायरिंग हुई है. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ की गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.
अयोध्याः जनपद की हाईप्रोफाइल गोसाईगंज विधानसभा सीट पर चुनावी जंग खतरनाक रुख अख्तियार करती जा रही हैं. बीते दिनों सपा प्रत्याशी अभय सिंह और भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों के बीच टकराव की खबर आने के बाद शुक्रवार की देर शाम विधानसभा क्षेत्र में ही महराजगंज थाना क्षेत्र इलाके के कबीरपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक विकास सिंह के समर्थकों और सपा प्रत्याशी अभय सिंह और उनके समर्थकों के बीच फायरिंग की खबर से हड़कंप मच गया है. दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग करने और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा रहे हैं. मामले की खबर मिलते ही जिले के एसएसपी शैलेश पांडे थाना महाराजगंज में मौजूद है और दोनों ही पक्ष से बड़ी संख्या में समर्थक थाने के बाहर और थाने के अंदर मौजूद हैं.
महाराजगंज थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में सपा प्रत्याशी अभय सिंह और भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक विकास सिंह मौजूद थे.चर्चा इस बात की है कि इसी दौरान दोनों पक्षों में वाद विवाद हो गया और बात फायरिंग तक जा पहुंची. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन लगभग आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई हैं जिनमें दोनों पक्षों के वाहन शामिल हैं. इस घटना पर सपा प्रत्याशी अभय सिंह का आरोप है कि सत्तापक्ष से जुड़े हुए लोगों ने उनके वाहनों पर हमला किया है. वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थक मया ब्लाक प्रमुख कप्तान सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके साथी विकास सिंह पर हमला करने की सूचना जब उन्हें मिली तब अपने वाहन से थाना महाराजगंज पुलिस से शिकायत करने आ रहे थे. इसी बीच सपा समर्थकों ने उनके वाहन में तोड़फोड़ की और उनके साथ अभद्रता की.