उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान - fire in wood warehouse

यूपी के अयोध्या में लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई. दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ayodhaya news
लकड़ी के गोदाम में लगी आग

By

Published : May 7, 2020, 10:36 PM IST

अयोध्या:कैंट थाना क्षेत्र में एक लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई. धुएं का गुबार उठता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. थोड़ी ही देर में आग ने पास के होटल को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थिति नियंत्रण में आने तक लकड़ी के गोदाम में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.

आरटीओ ऑफिस के पास की एक लकड़ी के गोदाम में आज देर शाम करीब 5:30 बजे अचानक आग लग गई. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मौके पर दमकल विभाग की 4 टीम पहुंची. जिस गोदाम में आग लगी थी वह दो मंजिला इमारत है. जब तक स्थित पर काबू पाने का प्रयास किया जाता, आग की लपटें दूसरी मंजिल तक भी पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी आग से हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं.

अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि आग बुझाने के लिए 4 गाड़ियां लगाई गई. आग बुझने के बाद गोदाम में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. साथ ही घटना की जांच की जा रही है. पूरी तरह आग बुझने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details