अयोध्या: संयुक्त शिक्षा निदेशालय में आग लगने से डीडीआर और देवी पाटन मंडल से जुड़ी फाइलें जलकर राख हो गईं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि आग से विभाग में रखी कुछ फाइलें जल गई हैं. आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.
कार्यालय में आग लगने से फाइलें हुई खाक
अयोध्या स्थित उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) नवम मंडल कार्यालय में आग लगने से कई फाइलें जलकर खाक हो गईं. घटना रविवार रात की बताई जा रही है. संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी का कहना है कि आग से विभाग को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है, जहां आग लगी है वहां डीडीआर और देवीपाटन मंडल का काम होता था. सुबह जब ऑफिस खुला तो वहां धुआं उठ रहा था. गेट खोलने पर पता चला कि बिजली के तार के पास की कुछ फाइलें जली हुई हैं.