उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम नगरी के एकमात्र सिनेमाघर में भी नहीं चली 'आदिपुरुष', श्रीराम सेना ने दर्शकों को किया बाहर

अयोध्या के एक मात्र सिनेमा हाल में श्रीराम सेना ने फिल्म आदिपुरुष नहीं चलने दिया. इसके साथ ही फिल्म देखने आए दर्शकों को बाहर कर दिया फिल्म न चलाने की चेतावनी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 5:52 PM IST

अयोध्या: भारी-भरकम बजट से बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के साथ पूरे देश में फिल्म के डायलॉग को लेकर बवाल मचा हुआ था. फिल्म के डायलॉग से लेकर कॉस्टयूम तक सब पर विवाद हो रहा है. देश भर में जारी विरोध प्रदर्शन की आग अब श्रीराम की नगरी अयोध्या तक पहुंच गई है. श्रीराम सेना कार्यकर्ताओं ने थिएटर में पहुंचकर फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया और फिल्म देखने आए दर्शकों को बिना फिल्म देखे ही बाहर भेज दिया.

श्रीराम सेना ने थिएटर में पहुंचकर की नारेबाजी

दरअसल, श्रीराम की नगरी एक मात्र सिनेमाघर में फिल्म आदिपुरुष का शो हो चल रहा था. इस दौरान अयोध्या की श्रीराम सेना ने शहर के एकमात्र थिएटर में पहुंचकर फिल्म के खिलाफ नारेबाजी की और जय श्रीराम के नारे लगाए. वहीं, भगवा लहराते हुए सिनेमाघर से सभी दर्शकों को बाहर जाने के लिए कह दिया. श्रीराम सेना के लोगों ने फिल्म देखने आए दर्शकों से अनुरोध किया कि वह फिल्म छोड़कर चले जाएं, फिल्म को न देंखे. अनुरोध पर रुपये देकर टिकट खरीदकर फिल्म देखने आए दर्शकों ने इस पर कोई नाराजगी नहीं जताई. वहीं, दर्शन जय श्रीराम का नारा लगाते हुए फिल्म के विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए. इसके बाद श्रीराम नाम का नारा लगाते हुए सिनेमा हॉल से सभी दर्शक बाहर आ गए.

वहीं, श्रीराम सेना के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि माता सीता और हनुमानजी के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म में गलत डायलॉग लिखे गए हैं. अगर इसमें सुधार नहीं किया गया, तो सभी कार्यकर्ता मुंबई पहुंचकर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लेखक से मिलकर उन्हें चेतावनी देंगे.


यह भी पढ़ें: बनारस के लोगों ने आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग पर उठाए सवाल, कहा- प्रभास की एक्टिंग पसंद आई

ABOUT THE AUTHOR

...view details