उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिल्मी सितारों से सजेगी अयोध्या की रामलीला, अभिनेत्री भाग्यश्री निभाएंगी मां शबरी का रोल - Maryada Purushottam God

अयोध्या की रामलीला में इस बार फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री मां शबरी का रोल निभाएंगी. जबकि कई और बड़े एक्टर भी इस बार रामलीला में नजर आएंगे.

etv bharat
अभिनेत्री भाग्यश्री

By

Published : Jul 9, 2022, 3:58 PM IST

अयोध्या:मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आगामी 25 सितंबर से शुरू होने वाली रामलीला में मशहूर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री इस बार की लीला में भगवान राम की भक्त मां शबरी का रोल निभाएंगी. जबकि कई बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री इस साल की रामलीला में अपने अभिनय से भगवान राम की लीला को जीवंत स्वरूप देंगे. बता दें कि इसको लेकर रामलीला कमेटी के फाउंडर और अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी और उनकी टीम तैयारियों में जुटी है.

अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी ने बताया कि मशहूर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने पिछले वर्ष माता सीता का रोल निभाया था. लेकिन इस बार राम भक्त मां सबरी का रोल निभा रही हैं. इतना ही नहीं रामलीला में कई बड़े फिल्म स्टार भी नजर आएंगे, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी. उन्होंने बताया कि अयोध्या कि रामलीला का अयोजन दिनांक 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक अयोध्या किया जाएगा, जिसे हर वर्ष भांति इस बार भी लाइव देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें-सरकारी स्कूलों के 3.5 लाख शिक्षक आधार सत्यापन में उलझे, डाटा फीडिंग में छूट रहे पसीने

बता दें कि इस बार रामलीला में अभी तक जिन फिल्मी सितारों में अभिनय करने के लिए सहमति जताई है, उनमें मनोज तिवारी, सांसद रवि किशन केवट की भूमिका में, बिंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका में, मशहूर फिल्म अभिनेता शहबाज खान रावण की भूमिका में, बॉलीवुड एक्टर राकेश बेदी गजेंद्र चौहान गुर्फी पटेल, गिरजा शंकर, उपासना सिंह, दीक्षा रैना और राहुल बूचड़ भगवान राम की भूमिका में होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details