अयोध्याः शनिवार की दोपहर शहर के व्यस्ततम इलाके में गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया. घर के बगल खाली पड़ी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पड़ोसियों में चल रहे विवाद ने शनिवार को खूनी शक्ल अख्तियार कर ली. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली मार दी. इस घटना में राकेश तिवारी नामक व्यक्ति को गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया. इसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
पत्नी के सामने पति को मारी गोली
नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित साहबगंज चौकी इलाके के सोलापुरी कॉलोनी में रहने वाले राकेश तिवारी का उनके पड़ोसी अनिल पांडे और अजय पांडे से घर के बगल पड़ी खाली जमीन को लेकर विवाद था. घटना के शिकार हुए राकेश तिवारी की पत्नी ने बताया कि शनिवार को उनके पड़ोसी कूड़ा फेंक रहे थे. इस पर मना करने पर उन्होंने अपने घर में रखी बंदूक से उनके पति पर हमला कर दिया और उन्हें गोली मार दी.
पहले से चल रहा था जमीन पर कब्जे का विवाद
क्षेत्रीय पार्षद रामनंदन तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों में काफी समय से घर के बगल खाली पड़े प्लाट पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. इस प्रकरण को लेकर महीने भर पहले भी साहब गंज पुलिस चौकी में वार्ता हुई थी और दोनों पक्षों को समझाया बुझाया गया था. शनिवार की दोपहर कूड़ा फेंकने को लेकर फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. इसमें एक पक्ष से अजय पांडे और अरुण पांडे ने अपने पड़ोसी पर गोली चलाई है. इसमें राकेश तिवारी जख्मी हो गए. मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को अस्पताल पहुंचाया है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सीओ अयोध्या राजेश राय ने बताया कि गोलीकांड की घटना में एक व्यक्ति जिनकी पहचान राकेश कुमार तिवारी के रूप में हुई है, वह घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है. दोनों पक्षों के बीच खाली जमीन पर कब्जे को लेकर काफी समय से विवाद था. इसी विवाद के चलते यह घटना सामने आई है. घटना को अंजाम देने वाले लोगों खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए जांच शुरू हो गई है. गोलीकांड में घायल व्यक्ति सत्तारूढ़ दल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.