उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुस्से में आकर अपनी ही 2 साल की मासूम बच्ची का कर दिया कत्ल, जानें क्या है मामला - पिता बना मासूम बेटी का हत्यारा

उत्तर प्रदेश की अयोध्या पुलिस को मिली बड़ी सफलता. मासूम बेटी का हत्यारा पिता गिरफ्तार. दो शादियां करने वाले हत्यारे पिता ने दूसरी पत्नी से हुए विवाद के बाद दिया था घटना को अंजाम. पुलिस करीब दो साल बाद हत्यारे पिता को कर सकी गिरफ्तार.

मासूम बेटी का हत्यारा पिता गिरफ्तार
मासूम बेटी का हत्यारा पिता गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2021, 5:35 PM IST

अयोध्या :जिले की पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने गुस्से में आकर अपनी ही 2 साल की मासूम बेटी का कत्ल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था.

पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी जिसकी तत्परता के चलते करीब 2 साल बाद आखिरकार युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी ने की थीं दो शादियां

आरोपी पिता ने दो शादियां की थीं जिनमें दूसरी पत्नी से हुए विवाद के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. मुखबिर खास की सूचना पर बारून बाजार तिराहे के पास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य को नहीं मिल रहा न्याय


दूसरी पत्नी से झगड़े के बाद बेटी को पटक कर मारने का आरोप

प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 2 वर्ष की मासूम बेटी को पटककर मारने के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारून चौकी क्षेत्र स्थित एमके मार्क ईंट भट्ठा पर काम करता है.

एक दिन वह नशे में धुत होकर आया और अपनी दूसरी पत्नी से कहासुनी के बाद पहली पत्नी की 2 वर्षीय बेटी दिव्या को उठाकर जमीन पर पटक दिया. इससे मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने मामले में आरोपी पिता लोकनाथ पुत्र तुलसीराम बरिहा निवासी पिलुआपाली पोस्ट सुखीपाली थाना पिथौरा जनपद के विरुद्ध धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details