उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में किसानों को मिलेंगे सस्ते बीज - lockdown in ayodhya

अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से बीज क्रय करने वाले किसानों को अनुदान का लाभ मिलेगा. प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सिटी के बीज विक्रय केंद्र पर यह व्यवस्था पहली बार लागू की है.

Farmers will get seeds on low price
किसानों को जन सेवा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा

By

Published : May 11, 2020, 10:05 PM IST

अयोध्या: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने किसानों को अनुदान के बीज उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय शासन से प्राप्त निर्देशों के बाद लिया है. कुलपति डॉ. सिंह ने बताया कि किसान विवि के क्रय केंद्र से खरीदे जाने वाले बीजों पर सरकारी अनुदान सीधे अपने खातों में प्राप्त करते हैं.

उन्होंने बताया कि इससे पहले सरकारी व्यवस्था के तहत ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित बीजों के विक्रय केंद्र पर किसानों को अनुदान के बीज उपलब्ध थे. प्रदेश सरकार ने अब आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के बीज केंद्र पर भी यह व्यवस्था लागू कर दी है. विश्वविद्यालय के बीज विक्रय केंद्रों पर आने वाले और बीज क्रय करने वाले किसानों को इस व्यवस्था से अवगत कराया जाएगा.

केंद्र सरकार की यह व्यवस्था किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. अब तक विश्वविद्यालय के शोध क्षेत्र स्थित बीज केंद्र से उन्नतशील बीजों को क्रय करने पर छूट नहीं मिलती थी. नई व्यवस्था के लागू होने से किसानों को सस्ते दामों में बीज उपलब्ध होंगे.

विश्वविद्यालय के संयुक्त निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ. एससी विमल ने बताया कि छूट पाने के लिए किसानों को विश्वविद्यालय बीज विक्रय केंद्र की रसीद को संलग्न करते हुए जन सेवा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद अनुदान की राशि का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details