अयोध्या: हैदरगंज थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से हमला कर एक किसान की हत्या कर दी गई. विवाद की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. हिंसक हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने फावड़े और हंसिया से हमला कर किसान को मौत के घाट उतार दिया.
किसान की धारदार हथियार से हत्या. मामला कोरो राघवपुर गांव का है, जहां किसान बब्बूराम और पड़ोस के कपिल देव तिवारी का लंबे समय से विवाद चल रहा था. आरोपी पर मामले में 1 वर्ष पहले एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद से बब्बूराम को आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
पहले से हमला करने के लिए तैयार थे आरोपी
शुक्रवार को बब्बूराम अपने घर से खेत जा रहे थे. इस बात की जानकारी विपक्षी लोगों को पहले से थी और वे धारदार हथियार के साथ घात लगाकर गन्ने के खेत में बैठे थे. बाबूराम गन्ने के खेत के पास से जैसे ही गुजरे, उन्होंने उन पर हमला कर दिया. हिंसक हुए लोगों ने फावड़े और हंसिया से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. जब तक परिजनों को इस बात की जानकारी होती, उनकी मौत हो चुकी थी.
मृतक के भाई ने दी जानकारी
मृतक के भाई सियाराम का कहना है कि आरोपी भाई को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. गत वर्ष मार्च-अप्रैल के महीने में खेत सींचने के लिए पाइप बिछाने को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान घर की महिलाओं पर हमला भी हुआ था. वहीं पुलिस ने विपक्षी पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
सियाराम ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद बौखलाए विपक्षी भाई को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. वह कह रहे थे जब तक मर्डर नहीं कर देंगे, तब तक संतुष्टि नहीं मिलेगी. 5 लोगों के साथ मिलकर विपक्षी कपिल देव ने भाई की हत्या की है. मामले में मृतक के भाई सियाराम ने मुख्य आरोपी कपिल देव समेत गांव के कुल 6 लोगों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है.
अयोध्या: संत की मौत को लेकर फेक न्यूज मामले में पुलिस ने शुरू की जांच
किसान बब्बू राम और कपिल देव तिवारी के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी. इसको लेकर मुकदमा भी चला. शुक्रवार को घात लगाए बैठे कपिल देव तिवारी और उनके सहयोगियों ने बब्बूराम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जो भी संभव होगा, परिवार को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी.
-आशीष तिवारी, एसएसपी