उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: भूसे की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान की मौत, खलिहान में मिला शव - farmer dies in ayodhya

यूपी के अयोध्या में एक किसान का शव खलिहान में पड़ा मिला है. परिजनों के मुताबिक वह खेत पर भूसे की रखवाली कर रहा था. परिजनों की तहरीर पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

भीखनपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में खलिहाल से मिला किसान का शव.
भीखनपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में खलिहाल से मिला किसान का शव.

By

Published : Apr 23, 2020, 4:21 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:02 PM IST

अयोध्या: कैंट थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत हो गई है. शव खेत के पास खलिहान से बरामद किया गया है. परिजनों की तहरीर पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

जंगली जानवर के हमले की आशंका

मामला अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र स्थित भीखनपुर गांव का है. किसान राधे मोहन मौर्या (75) खलिहान में भूसे की रखवाली कर रहा था. सुबह उसका शव खेत के पास ही खलिहान से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि वृद्ध के शरीर पर कई जगह घाव के निशान बने हुए हैं. किसी जानवर के हमले की आशंका जताई जा रही है.

मृतक के बेटे की तहरीर पर कार्रवाई

एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना को लेकर जांच की जा रही है. मृतक के बड़े बेटे ने तहरीर दी है. उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 29, 2020, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details