अयोध्या: पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है जो नकली नोटों के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के पास से 1 लाख 58 हजार के नकली नोट भी बरामद किए हैं. शनिवार की शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरोह के पकड़े जाने की जानकारी मीडिया से साझा की. इस दौरान एसएसपी ने गैंग द्वारा इस अपराध को किए जाने के पूरे तरीके के बारे में भी बताया.
नकली नोट बनाने वाले गैंग के 7 सदस्यों को जनपद की कैंट पुलिस ने सआदतगंज बनवीरपुर के पास से गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया. नकली नोट बनाने वाले गैंग के 3 सदस्य हरियाणा के रहने वाले हैं, 2 अयोध्या के तो 2 अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं. एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25,000 के पुरस्कार से सम्मानित भी किया है.