उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला का आरोप, फर्जी दरोगा ने अपनी कनपटी पर पिस्टल लगा मांगे पैसे, थाने पहुंच दी तहरीर - crime in Ayodhya

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुरेश पांडे ने बताया कि महिला द्वारा तहरीर दे दी गई है. मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.

महिला का आरोप, फर्जी दरोगा बन अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर युवक ने मांगे पैसे, थाने पहुंच महिला ने दी तहरीर
महिला का आरोप, फर्जी दरोगा बन अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर युवक ने मांगे पैसे, थाने पहुंच महिला ने दी तहरीर

By

Published : Jul 6, 2021, 1:59 AM IST

अयोध्या : शहर के हैदरगंज इलाके की एक महिला ने जौनपुर निवासी एक व्यक्ति पर फर्जी दरोगा बनकर पैसा वसूलने का आरोप लगाया है. वहीं, आरोपी का कहना है कि उसने महिला से कोई पैसा नहीं लिया बल्कि महिला से बीते एक साल से उसके बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं.

युवक का आरोप है कि उसने महिला को खुद पैसे दिए हैं. महिला विवाहित है और दोनों के बीच जान पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी. इस पूरे मामले में एक वीडियो भी चर्चा में है जिसमें आरोपी युवक खुद को सब इंस्पेक्टर बता रहा है. उसके बाद अपनी कनपटी पर पिस्टल रखकर आत्महत्या की धमकी भी दे रहा है.

नगर कोतवाली क्षेत्र के हैदरगंज की एक महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस की वर्दी पहनकर मुलाकात करने वाले जौनपुर के एक युवक ने उससे जान पहचान की. बताया कि उसकी पोस्टिंग कानपुर में थी. अब उसका तबादला अयोध्या में हो गया है. पंचायत चुनाव के कारण उसकी आमद नहीं दर्ज हो पाई है. जब वह कोतवाली नगर में पोस्टिंग पा जाएगा.

यह भी पढ़ें :अयोध्या में संतों ने किया सरयू जी का दुग्धाभिषेक

वह जरूरत पड़ने पर महिला की मदद करेगा. महिला का कहना है कि मदद के नाम पर जान पहचान हुई थी. इसी पहचान के कारण उसने खुद को दरोगा बताने वाले युवक को ₹20,000 दिए थे. ये पैसे उसे वापस नहीं मिल रहे हैं. उससे और पैसे की डिमांड की जा रही है. परेशान होकर उसने कोतवाली नगर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.

वहीं, महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में कथित फर्जी दरोगा ने बताया कि उसके और महिला के बीच बीते एक वर्ष से जान पहचान है. दोनों की फेसबुक के जरिए जान पहचान हुई थी. उसने महिला से कोई पैसे नहीं लिए बल्कि खुद अपने खाते से महिला के खाते में ₹5000 ट्रांसफर किए हैं जिसका रिकॉर्ड उसके पास है.

आरोपी ने कहा कि उसने कभी नहीं कहा कि वह पुलिस में नौकरी करता है. महिला बेवजह उसे फंसा रही है. वहीं, वीडियो में खुद को पुलिसकर्मी बताने और आत्महत्या की धमकी देने के सवाल पर आरोपी युवक ने बताया की महिला ने एक बार अपना हाथ जला लिया था. इसीलिए उसको डराने के लिए अपने हाथ में पिस्टल लेकर जान देने की धमकी दी थी.

वहीं, इस पूरे मामले पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुरेश पांडे ने बताया कि महिला द्वारा तहरीर दे दी गई है. मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जाएगी. प्रथम दृष्टया पूरा प्रकरण धोखाधड़ी का नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details