उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फैजाबाद पुस्तक मेले का आगाज, 70 प्रकाशकों की किताबें होंगी उपलब्ध

By

Published : Oct 19, 2019, 11:45 AM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में फैजाबाद पुस्तक मेले का 19 अक्टूबर को आयोजन किया जा रहा है. इस पुस्तक मेले का उद्घाटन न्याय मूर्ति डी. पी. सिंह करेंगे. इस आयोजन में 70 से अधिक प्रकाशकों को आमंत्रित किया गया है.

अयोध्या में फैजाबाद पुस्तक मेले का आयोजन

अयोध्या: फैजाबाद पुस्तक मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी है. पिछले 16 वर्षों से साहित्यिक गतिविधियों को संचालित कर रहे नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित पुस्तक मेले का उद्घाटन न्याय मूर्ति डी. पी. सिंह आज करेंगे. इस पुस्तक मेले का आयोजन 24 अक्टूबर तक किया जाएगा.

जानकारी देतीं फैजाबाद पुस्तक मेले की प्रभारी नमिता मेहरोत्रा
  • फैजाबाद शहर में आयोजित होने वाले फैजाबाद पुस्तक मेले में छात्र-छात्राओं के लेखन को प्रोत्साहित करने का भी प्रयास किया जाएगा.
  • 'नई कलम से' का चौथा अंक भी प्रकाशित किया जा रहा है.
  • इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की रचनाएं उपलब्ध होंगी.
  • इस बार पुस्तक मेले में गांधी जी की स्मृति पर आर्ट गैलरी बनाई जाएगी.
  • इसके साथ ही बेगम अख्तरी के चित्रों और रचनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक गैलरी बनाई जाएगी.

पुस्तक मेले में इस बार 70 से अधिक प्रकाशकों को आमंत्रित किया गया है. इस बार जीआईसी के मैदान में मेले के लिए जगह नहीं मिली है. इसके चलते कृष्णा पैलेस होटल के पीछे का ग्राउंड मेले के लिए लिया गया है. ग्राउंड छोटा है, लेकिन पिछली बार की तुलना में इस बार करीब 30 प्रकाशक अधिक हैं. इस बार पुस्तक मेले में करीब 70 से 80 प्रकाशकों की पुस्तकें उपलब्ध होंगी.
-नमिता मेहरोत्रा, प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details