अयोध्या: जनपद के एक सरकारी इंटर कॉलेज में उस समय असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई. जब प्रयोगात्मक परीक्षा देने पहुंचे छात्रों की परीक्षा लेने के लिए परीक्षक ही नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि परीक्षक कोई सामान्य शिक्षक नहीं बल्कि यूपी के राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु हैं. जिनकी ड्यूटी उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा में लगा दी थी. वहीं, इस मामले में प्रधानाचार्य ने सफाई दी है. कहा कि अब किसी परीक्षक के पद पर किसी और की नियुक्ति की जाएगी.
दरअसल, अयोध्या के मनोहर लाल मोती लाल इंटर कॉलेज में शनिवार को जीव विज्ञान के 70 छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा होनी थी. वहां राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु को परीक्षक नियुक्त किया गया था. लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे. इसके चलते परीक्षास्थल पर हंगामा खड़ा हो गाय. इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र राव ने बताया कि राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु से संपर्क न होने के कारण उनकी तैनाती वाले डीएवी इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रधानाचार्य से वार्ता की गई. उन्होंने बताया कि राज्यमंत्री काफी समय से अवकाश पर हैं. अब वह यूपी सरकार में मंत्री के पद में तैनात है. इसलिए उनका आना नहीं हो पाया. ऐसे में जल्द ही किसी और को परीक्षक के पद पर तैनात किया जाएगा.