अयोध्या: ईटीवी भारत ने उस दलित बस्ती का जायजा लिया जहां सीएम योगी ने एक दलित परिवार के घर खाना खाया. इस बस्ती में रहने वाले लोगों की हालत बद से बदतर दिखी. हकीकत ये है कि यहां लोगों के पास रहने के लिए पक्के मकान तक नहीं हैं.
अयोध्या की बदहाल दलित बस्ती सीएम ने जिस मेवालाल के घर भोजन किया, उसकी पत्नी सावित्री ने मुख्यमंत्री की आरती उतारी. मेवालाल को मंगलवार रात सीएम के आने की सूचना प्राप्त हुई. इससे सारा परिवार बेहद खुश था. उनकी खुशी का सबसे बड़ा कारण यह था कि उनकी पूरी गली और मोहल्ले का कायाकल्प होने जा रहा था. रातोरात उस गली में बड़े-बड़े गड्ढे भर दिए गए. नगर-निगम के सफाईकर्मियों को बुलाकर नालियों को साफ करा दिया गया. एक ही रात में चमत्कारिक ढंग से मोहल्ले की किस्मत बदल गई.मेवा लाल के आसपास के कई परिवारों के घर दो साल पहले बारिश के चलते ढह गए थे. इनमें से किसी को न तो शौचालय योजना का कोई लाभ मिला है और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए उन्हें पैसा मिला है. मेवालाल का छोटा भाई उसके मकान के सामने ही रहता है. उसके पास मकान के नाम पर सिर्फ लकड़ियों के बल्लियों पर टिका हुआ, एक टिनशेड है. वह मजदूरी करके अपना पेट पालता है. घर में उसके अलावा उसकी 13 साल की पोती है. दोनों लोगों की जिंदगी एक टीनशेड में ही गुजर रही है. पूरी बस्ती में अधिकतर परिवारों की सच्चाई यही है. यहां सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा है. जिसके चलते लोग टूटी छत और टिन शेड में जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं.