उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में भगवान राम को स्वर्ण सिंहासन पर किया जाए विराजमान: पीठाधीश्वर परमहंस दास

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की पहली बैठक आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संपन्न हुई. बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया. चंपत राय को ट्रस्ट का महासचिव चुना गया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने पीठाधीश्वर परमहंस से बातचीत की.

etv bharat
ईटीवी भारत ने पीठाधीश्वर परमहंस दास से की बातचीत.

By

Published : Feb 20, 2020, 12:36 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 3:08 AM IST

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ की आज पहली बैठक नई दिल्ली में बुलाई गई थी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी सदस्यों को आपस में सामंजस्य बिठाते हुए मंदिर निर्माण की रूपरेख बनाना और श्रीरामलला तीर्थ ट्रस्ट में बचे हुए अन्य महत्वपूर्ण लोगों की नियुक्ति थी. बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नृत्य गोपाल दास को अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय को महासचिव बनाया गया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने महंत परमहंस दास से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम को भव्य स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान किया जाए और अगर स्वर्ण की व्यवस्था न हो पाए, तो मैं स्वर्ण की व्यवस्था करूगा.

ईटीवी भारत ने पीठाधीश्वर परमहंस दास से की बातचीत.

वहीं इस पहली बैठक में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण से पहले एक अस्थाई गर्भगृह बनाए जाने पर भी चर्चा हुई, ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सके. दरअसल अस्थाई गर्भ गृह की महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे बुलेट प्रूफ कॉटेज के रूप में बनाया जाएगा, जिसमे श्रीराम लला और उनके तीनों भाई विराजेंगे.

जानिए क्या बोले पीठाधीश्वर परमहंस दास
पीठाधीश्वर परमहंस दास ने कहा कि सभी संतों का स्वागत है. नृत्य गोपाल दास को सम्मानित करके एक बार फिर से अयोध्या का मान बढ़ाया गया है. चंपत राय इस आंदोलन की रीढ़ रहे हैं, भगवान राम के सब भक्त हैं, उन्हीं की कृपा से सब सम्भव हो सका है. वहीं भगवान श्री राम को स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान किया जाए और अगर व्यवस्था नहीं हो पा रही, तो मैं स्वर्ण सिंहासन की व्यवस्था कर सकता हूं.

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक खत्म, नृत्य गोपाल दास बने न्यास के अध्यक्ष

परमहंस दास ने कहा कि जिस तरह से राम मंदिर आंदोलन चला, मुहिम चली और फिर कोर्ट में मामला पहुंचा. साथ ही उसके बाद सड़कों पर लोगों ने उतरकर एक-दूसरे का समर्थन किया. उससे निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी हमेशा और सीएम योगी का महत्वपूर्ण हाथ है. इसके अलावा बर्मन और शशि गोपाल दास ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, तब जाकर हमें सफलता मिली है.

Last Updated : Feb 20, 2020, 3:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details