अयोध्याःअवध विश्वविद्यालय के छात्रों को अब ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के उप कुलानुशासक प्रोफेसर हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि यह आदेश 25 सितंबर से प्रभावी है, विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है. अब परिसर में बिना हेलमेट के बाइक सवार छात्रों के साथ चार पहिया वाहन से आने वाले छात्र-छात्राओं को बिना सीट बेल्ट के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में बिना हेलमेट छात्रों की एंट्री बैन - डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय
डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में अब बिना हेलमेट के बाइक से आने वाले छात्र प्रवेश नहीं कर पाएंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय के छात्रों को बिना हेलमेट के परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
प्रशासनिक भवन अवध विश्वविद्यालय अयोध्या.
ये भी पढे़ं:- बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल, राज्यपाल आनंदी बेन होंगी शामिल
बता दें कि 23 सितंबर को अवध विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस ने जब एक छात्र का चालान काटने का प्रयास किया था, तो छात्रों ने इसका विरोध किया था. इस बीच विद्यार्थियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई थी. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कदम उठाया है.