उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में बिना हेलमेट छात्रों की एंट्री बैन - डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में अब बिना हेलमेट के बाइक से आने वाले छात्र प्रवेश नहीं कर पाएंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय के छात्रों को बिना हेलमेट के परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

प्रशासनिक भवन अवध विश्वविद्यालय अयोध्या.

By

Published : Sep 26, 2019, 1:05 PM IST

अयोध्याःअवध विश्वविद्यालय के छात्रों को अब ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के उप कुलानुशासक प्रोफेसर हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि यह आदेश 25 सितंबर से प्रभावी है, विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है. अब परिसर में बिना हेलमेट के बाइक सवार छात्रों के साथ चार पहिया वाहन से आने वाले छात्र-छात्राओं को बिना सीट बेल्ट के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

बिना हेलमेट छात्रों की एंट्री बैन.

ये भी पढे़ं:- बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल, राज्यपाल आनंदी बेन होंगी शामिल

बता दें कि 23 सितंबर को अवध विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस ने जब एक छात्र का चालान काटने का प्रयास किया था, तो छात्रों ने इसका विरोध किया था. इस बीच विद्यार्थियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई थी. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details