अयोध्या: भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए विहिप और उसके सहयोगी संगठन निधि समर्पण अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत लोगों से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि मांगी जा रही है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंदिर निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करते हुए 1 लाख 11 हजार रुपए की राशि दी हैं.
ऊर्जा मंत्री ने राम मंदिर निर्माण के लिए दी 1.11 लाख की समर्पण राशि - ayodhya letest news
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंदिर निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करते हुए 1 लाख 11 हजार रुपए दान किए हैं.
निधि समर्पण अभियान की शुरुआत
भगवान श्रीराम के जन्म भूमि स्थल पर मंदिर निर्माण को लेकर विहिप और सहयोगी संगठनों ने निधि समर्पण अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत पूरे देश में राम भक्त अपनी इच्छा के अनुसार निधि समर्पण हिस्सा बन रहे हैं और राम मंदिर निर्माण के लिए धन राशि भेंट कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निधि समर्पण अभियान के कार्यक्रम में भाग लेते हुए, भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए 1 लाख 11 हजार रुपए की धन राशि चेक के माध्यम से संघ के पदाधिकारियों को भेंट किया.
इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान का शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत में देश के हर घर से 10 रुपये का योगदान लेने का लक्ष्य रखा गया है.