अयोध्याःजिला अस्पताल (District Hospital) में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट (Short circuit) की वजह से आग लग गई. आनन-फानन में वार्ड में मौजूद बच्चों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया. शॉर्ट सर्किट से जिला अस्पताल अंधेरे में डूब गया है. घटना होने के तुरंत बाद पूरे जिला अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बच्चा वार्ड के अलावा बर्न वार्ड और ईएनटी (ENT) में भी प्रभाव पड़ा है. विद्युत सप्लाई पूरी तरह से ठप होने से वार्ड में मरीजों को सुरक्षित रूप से अन्य वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है.
अयोध्या जिला अस्पताल के PICU में लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे
अयोध्या जिला अस्पताल के पीआईसीयू यूनिट (PICU unit) में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. विद्युत सप्लाई ठप होने से वार्ड में मरीजों को सुरक्षित रूप से अन्य वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है.
ईटीवी संवाददाता अनूप के अनुसार गुरुवार की देर शाम अयोध्या के जिला अस्पताल (Ayodhya District Hospital) के बच्चा वार्ड में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा. जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड के पीआईसीयू यूनिट में शार्ट सर्किट (Short circuit in PICU unit) से भीषण आग लग गई. घटना गुरुवार की शाम करीब 7:00 बजे की है. जब अचानक बच्चा वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लगी. आग लगने के बाद विद्युत सप्लाई ठप होने के कारण वार्ड में लगे तमाम चिकित्सीय उपकरण भी ठप हो गए. जिससे आधे अस्पताल परिसर में घना अंधेरा छा गया. इस भीषण आग की वजह से अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. आनन-फानन में भर्ती मरीजों की जान बचाने के लिए उन्हें तीमारदार और अस्पताल के स्टाफ ने अन्य वार्डों में शिफ्ट कर दिया. जिससे कई गंभीर मरीजों की जान बच गई है. खबर लिखे जाने तक अन्य वार्डों से मरीजों को शिफ्ट किए जाने का काम चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार की दोपहर तक विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू हो जाएगी वर्तमान स्थिति में आधे अस्पताल में पावर सप्लाई ठप है.
यह भी पढ़ें- रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के लिए दी बधाई