उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोल्ड स्टोरेज के वॉटर टैंक में गिरकर मैकेनिक की मौत, परिजनों में आक्रोश - अयोध्या में इलेक्ट्रिक मकैनिक की मौत

अयोध्या के नवदुर्गा बंसल कोल्ड स्टोरेज (Navadurga Bansal Cold Storage) में कार्यरत एक इलेक्ट्रिक मैकेनिक की वॉटर टैंक में गिरकर मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
इलेक्ट्रिक मकैनिक की मौत

By

Published : Sep 19, 2022, 7:20 PM IST

अयोध्या: जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के उसुरू स्थित नवदुर्गा बंसल कोल्ड स्टोरेज (Navadurga Bansal Cold Storage) में कार्यरत एक इलेक्ट्रिक मैकेनिक की वॉटर टैंक में गिरकर सोमवार को मौत हो गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने समय पर इलाज न कराने का कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर पर आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी की ड्रीम सिटी अयोध्या के रिहायशी इलाके दो दिन की बारिश में जलमग्न

जानकारी के मुताबिक कोतवाली नगर के उसरू पर नवदुर्गा कोल्ड स्टोरेज है. यहां सुबह मैकेनिक कृष्ण कुमार पाण्डेय कंडेनसर ठीक करने के लिए कूलिंग टैंक के ऊपर चढ़ा था, जिसके बाद उसका पैर फिसला और वह वॉटर टैंक में गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर राम कुमार शुक्ला और सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एसडीएम सदर ने कहा कि सरकार की तरफ से भी उसे सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details