अयोध्या: ईद के पर्व से पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएससी आशीष तिवारी ने शहर का भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया है. लॉकडाउन के कारण इस बार ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने पर प्रतिबंध है. प्रशासनिक अधिकारी और मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ उलेमाओं ने लोगों से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की है. साथ ही प्रशासन ने मस्जिद और ईदगाहों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
ईद पर गंगा जमुनी तहजीब का देंगे संदेश: एसएसपी अयोध्या - अयोध्या समाचार
ईद के पर्व को लेकर अयोध्या में प्रशासन अलर्ट है. लॉकडाउन के चलते धार्मिक स्थलों में जाने की इजाजत नहीं है. ईदगाह और मस्जिदों में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. वहीं जिले के उलेमाओं ने भी लोगों से घरों पर ही ईद मनाने की अपील की है.
प्रशासन ने मस्जिद और ईदगाहों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है
एसएससी आशीष तिवारी ने कहा है कि अयोध्या की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. ईद के नमाज को लेकर कहीं भी भीड़ को एकत्र करने की अनुमति नहीं है. ऐसे में लोगों से घरों में रहकर ईद की नमाज अदा करने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि जिले में प्रवासी श्रमिकों का आना जारी है. ऐसे में कोराना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है है. जिसे देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों को अच्छी पुलिसिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है.