अयोध्या:देश विदेश मेंसूर्यग्रहण का असर दिख रहा है. लगभग सवा 2 घंटे लगने वाले सूर्यग्रहण में कई प्रकार के धार्मिक और वैज्ञानिक मत भी हैं ,जिनको लेकर के लोगों में अक्सर मतभेद बना रहता है. उनके ऊपर उनके परिवार के ऊपर व्यक्तिगत क्या प्रभाव पड़ेगा इसको लेकर लोग अक्सर परेशान रहते हैं.
जानकारी देते ज्योतिषाचार्य. सूर्यग्रहण का प्रभाव
सूर्यग्रहण का प्रभाव एक बार पड़ने पर वह पूरे 6 महीने तक असरदाई रहता है. कभी-कभी सूर्यग्रहण का यह प्रभाव पूरे साल प्रभावी रहता है, क्योंकि इस सूर्यग्रहण के दिन समय, ग्रह, नक्षत्रों की चाल सभी बदलती है और उनके बदलने से ऊर्जा विस्थापित होती है.
कई प्रकार के विकिरण उत्पन्न होते हैं. इस ऊर्जा के विस्थापन से कई लोगों को लाभ होता है, कई लोगों को हानि भी अक्सर देखी जाती है. यह धर्म शास्त्र कहता है, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र धर्मशास्त्र और विज्ञान तीनों के अलग-अलग पहलू हैं.
विज्ञान इसे खगोलीय घटना मानता है. ज्योतिष धर्म के साथ जोड़ करकर आम जनजीवन को समझाता है तो वहीं धर्म इसे पूरी तरह से धार्मिक रूप से ग्रहण करते हुए लोगों को सरलतम भाषा में सरलतम उपाय के साथ बताता है.
इन राशियों पर इसका प्रभाव ज्यादा
सुबह 8.20 से लगने वाले इस सूर्य ग्रहण का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. कुंडली के अनुसार, जिनकी राशि कर्क, तुला, कुम्भ, मीन है, उनके लिए सुखद प्रभाव देगा. नौकरी व्यवसाय, परिवार में इसका लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें:-NPR पर बोले पीएल पुनिया, कहा- सबसे पूछा जाएगा कि आप हिंदुस्तान के नागरिक कैसे?
धनु राशि वालों को इस सूर्यग्रहण को देखने से बचना चाहिए, ईश्वर के प्रति आस्था रखते हुए पाठ करते रहें. मूल नक्षत्र वालों को भी इसे नहीं देखना चाहिए. बाकी बची हुई राशि वालों के लिए घर पर रहकर ईश्वर पाठ करते हुए ध्यान लगाना चाहिए. ग्रहण के दौरान किये जा रहे जप तप में हजार गुना ज्यादा लाभ होता है.