उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में दिखी लॉक डाउन की स्थिति, मंदिरों के गर्भगृह में प्रवेश न करने की अपील - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पूरी तरह से लॉक डाउन की स्थित देखने को मिल रही है. वहीं संतों ने श्रद्धालुओं से मंदिरों के गर्भगृह में प्रवेश न करने की अपील की है.

अयोध्या में दिखी लॉक डाउन की स्थिति.
अयोध्या में दिखी लॉक डाउन की स्थिति.

By

Published : Mar 22, 2020, 10:19 PM IST

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अयोध्यावासी पूरी तरह सजग हैं. जनता कर्फ्यू को लेकर राम नगरी पूरी तरह लॉक डाउन हो चुकी है. संत समाज श्रद्धालुओं से मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश न करने का अनुरोध कर रहा है. वहीं प्रशासन लगातार स्थिति का जायजा ले रहा है.

जनता कर्फ्यू और जिला प्रशासन की एडवाइजरी को लेकर अयोध्यावासी पूरी तरह सजग हैं. जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा है कि नगर वासियों के साथ ग्रामीण भी प्रशासन की एडवाइजरी का पालन कर रहे हैं. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा है कि अब तक कोई ऐसी स्थिति सामने नहीं आई है कि जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों पर दबाव बनाने की आवश्यकता पड़े.

अयोध्या में दिखी लॉक डाउन की स्थिति.

मठ मंदिरों में दिखा लॉक डाउन का असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद शहर में सन्नाटा दिख रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं. अयोध्या के मुख्य शहर फैजाबाद की सभी बाजार लॉक डाउन हो चुकी हैं. व्यापारियों के साथ आवासीय क्षेत्र के लोगों ने जनता कर्फ्यू पूरी तरह समर्थन दिया है.

वहीं अयोध्या के संतों ने इस बार चैत्र नवरात्र के दौरान राम जन्म उत्सव और मेला न आयोजित करने का निर्णय लिया है. रामनगरी के मठ मंदिरों में पुजारी श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि वह अपने घरों से बाहर न निकलें और घर पर रहकर ही पूजा पाठ करें. मंदिरों के महंत श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश न करने का अनुरोध कर रहे हैं.

जिलाधिकारी अनुज झा का कहना है कि शहर वासियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता कर्फ्यू का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के विजुअल लगातार अपडेट किए जा रहे हैं. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का कहना है कि अब तक जिले में कोई ऐसी स्थिति सामने नहीं आई है कि जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों पर दबाव डालना पड़े. लोग स्वयं जागरूक होकर वायरस से लड़ने में शासन और प्रशासन का साथ दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: कोरोना का कहर आस्था पर भारी, रामलला का जन्मोत्सव लाइव दिखाने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details