उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा, अब कम कीमत में होंगे हवाई दर्शन

अयोध्या के हवाई दर्शन (Ayodhya visit by helicopter) कम पैसे में करने की मनोकामना अब जल्द पूरी होगी. सरकार हेलीकॉप्टर का किराया कम करने पर विचार कर रही है. यहां जल्द ही फिर से हेलीकॉप्टर संचालन शुरू होगा.

Ayodhya news  aerial view of Ayodhya  Ayodhya visit by helicopter  अयोध्या में पर्यटन  Tourism in Ayodhya  पर्यटन उप निदेशक आरपी यादव  अयोध्या में हवाई दर्शन  अयोध्या में हेलीकॉप्टर सेवा
Ayodhya news aerial view of Ayodhya Ayodhya visit by helicopter अयोध्या में पर्यटन Tourism in Ayodhya पर्यटन उप निदेशक आरपी यादव अयोध्या में हवाई दर्शन अयोध्या में हेलीकॉप्टर सेवा

By

Published : Apr 28, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Apr 28, 2023, 7:42 AM IST

अयोध्या:रामनगरी अयोध्या मे रामनवमी मेले के समय ट्रायल के तौर हेरिटेज एविएशन द्वारा अयोध्या में दर्शनार्थियों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था (Ayodhya visit by helicopter) शुरू की गई थी. यहां सेवा 15 दिनों तक चली थी. दर्शनार्थी का एक बार का किराया 3000 रुपये था. लेकिन अब इस सुविधा को लेकर पर्यटन विभाग खुद इस योजना को संचालित करने का प्लान बना रहा है. इससे कम कीमत में दर्शनार्थी हेलीकॉप्टर से अयोध्या का दर्शन कर सकेंगे. इस पर मंथन किया जा रहा है.

बताते चलें कि प्रति यात्री 3000 रुपये किराया होने के कारण बड़ी संख्या में ऐसे श्रद्धालु भी थे, जो हवाई दर्शन सुविधा का लाभ नहीं ले सके थे. आम अयोध्यावासी लगातार प्रदेश सरकार से मांग कर रहे थे कि हेलीकॉप्टर द्वारा अयोध्या के दर्शन की सेवा का शुल्क कम किया जाए. इसके बाद सरकार अब इस नई योजना पर मंथन कर रही है.

रामलला के मंदिर में विराजमान होने तक शुरू हो सकती है सरकारी हेलीकॉप्टर सेवा: अयोध्या परिक्षेत्र के पर्यटन उप निदेशक आरपी यादव ने बताया कि पर्यटन विभाग खुद इस योजना को संचालित करने का प्लान बना रहा है. इसमें किराए को कम किया जाएगा. इससे लोगों की संख्या बढ़ जाएगी. कंपनी का भी नुकसान नहीं होगा. इसे लेकर प्लान बनाया जा रहा है. बता दें कि यह हवाई सेवा 2024 में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के पहले पर्यटन विभाग की ओर से शुरू कर दी जाएगी. हेलीकॉप्टर का किराया कम होने पर निश्चित रूप से यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी और अयोध्या में पर्यटन (Tourism in Ayodhya) को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- मिर्जापुर में नौ पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई, मारपीट और गाली गलौज का वीडियो हुआ था वायरल

Last Updated : Apr 28, 2023, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details