उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में रामपथ पर जाम से मिलेगी निजात: ADA चलाएगा ई-कार्ट, प्रेग्नेंट और बुजुर्गों को मिलेगी मुफ्त सेवा - रामपथ पर ई कार्ट

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामपथ पर जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण (Ayodhya Development Authority) ई-कार्ट चलाएगा. प्रेग्नेंट और बुजुर्गों को इसकी मुफ्त सेवा मिलेगी. जल्दी ही यहां प्राइवेट टैक्सी चलाने पर रोक लग सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 7:32 PM IST

अयोध्या: प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से शुरू हो रहे राम मंदिर में दर्शन को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने भी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तमाम योजनाएं शुरू करनी हैं. इसी कड़ी में श्रीरामलला के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को राम मंदिर और हनुमान गढ़ी तक पहुंचाने के लिये योगी सरकार ई कार्ट चलाएगी. ये ई कार्ट या गोल्फ कार्ट बुजुर्गों, दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क होंगी. इस महत्वपूर्ण योजना को मूर्त रूप देने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने निजी औद्योगिक घरानों को प्रस्ताव भेजा है.

650 ई-कार्ट्स रोड पर उतारने का प्लान

यह प्रयास किया जा रहा है कि निजी औद्योगिक घराने अपने सीएसआर फंड के माध्यम से अयोध्या में इस सेवा के लिए डोनेशन प्रदान करें, ताकि बुजुर्गों, दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं को राहत प्रदान की जा सके. वहीं अयोध्या विकास प्राधिकरण का फैसिलिटी मैनेजमेंट पार्टनर कवच ग्लोबल जल्द ही 650 ई कार्ट्स को रोड पर उतारने जा रहा है.

श्रद्धालुओं को राम मंदिर और हनुमान गढ़ी तक पहुंचाने के लिये योगी सरकार ई कार्ट चलाएगी
कम समय में अधिक से अधिक श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन: अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु नए मंदिर में श्रीरामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या आएंगे. इसमें दिव्यांग, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं भी शामिल होंगी. जो श्रद्धालु अपने वाहनों से अयोध्या आएंगे उन्हें पार्किंग स्थल पर ही ई कार्ट की सुविधा मिलेगी. इसके माध्यम से वो हनुमान गढ़ी और श्रीरामलला के दर्शनों के साथ ही धाम में स्थित अन्य धार्मिक स्थलों तक जा सकेंगे. बुजुर्गों, दिव्यांगो और गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सेवा उपलब्ध कराने की योजना है.
ये ई कार्ट या गोल्फ कार्ट बुजुर्गों, दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क होंगी.

राम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को यह ई कार्ट जन्मभूमि पथ तक ले जाएगी. यहां से बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं गर्भवती महिलाओं को व्हीलचेयर की सुविधा मिलेगी, जो बिल्कुल निशुल्क है. उन्होंने बताया कि कम समय में अधिक से अधिक श्रद्धालु श्रीरामलला के दर्शन कर सकें, इसके लिए यह व्यवस्था शुरू करने की योजना है.

पहले चरण में आएंगी 650 ई कार्ट्स: अयोध्या विकास प्राधिकरण के फैसिलिटी मैनेजमेंट पार्टनर कवच ग्लोबल कनेक्ट्स प्रा. लि. भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. कवच ग्लोबल के डायरेक्टर तक्ष रावल ने कि कंपनी को टेंडर के माध्यम से अयोध्या विकास प्राधिकरण में विभिन्न लोकेशन मिली हैं. इन लोकेशंस पर हम श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं. हमारी योजना है कि श्रद्धालुओं को इन लोकेशंस से 12 सीटर और 18 सीटर ई कार्ट की सुविधा मिले जो उन्हें अयोध्या के विभिन्न धार्मिक स्थलों की सैर कराए. इसमें ओएनजीसी, आईओसी, टाटा प्रोजेक्ट्स जैसी कंपनियों से सर्वाधिक डोनेशन मिला है.

उन्होंने कहा कि पहले चरण में हम जनवरी से मार्च तक 650 ई कार्ट्स उतारने जा रहे हैं. एडीए के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने पूरी अयोध्या की कनेक्टिविटी के लिए जो हाइपरलूप मॉडल तैयार किया है, ये प्रोजेक्ट उसी का हिस्सा है. आने वाले दिनों में राम पथ पर 4 व्हीलर्स पर रोक रहेगी, तब ये ई कार्ट ही लोगों को दर्शन कराएंगी. दिव्यांगों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए ये पूरी तरह निशुल्क रहेंगी. इन ई-कार्ट्स की ओनरशिप एडीए की रहेगी और ये विभिन्न लोकेशंस से ऑपरेट की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार हुआ तीर्थ क्षेत्र पुरम, 8000 लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details