अयोध्या: जिले में आगामी 5 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि जनपद की 6 स्वास्थ्य इकाइयों पर यह ड्राई रन किया जाएगा. जिसके बाद जब कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी तो पहले से सूचीबद्ध किए गए लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब वैक्सीन आने का इंतजार है.
फर्स्ट फेज में 800 लोगों को लगेंगे टीके
अयोध्या में करीब 800 ऐसे लोग हैं, जिन्हें प्रथम चरण में कोविड-19 की वैक्सीन दी जाएगी. इनमें स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स की टीम, प्राइवेट लैब में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी शामिल है. वैक्सीनेशन की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 50 वैक्सीनेटर को ट्रेनिंग दी गई है. कोविड-19 वैक्सिनेशन अभियान शुरू होने से पहले वैक्सीन को स्टोर करने के लिए सेंटर बना लिए गए हैं. वैक्सीनेशन की तैयारियों का जिले के नोडल अफसर और अपर सचिव सिंचाई टी वेंकटेश और डीएम अनुज कुमार झा पहले ही निरीक्षण कर चुके हैं. जिससे कि जैसे ही वैक्सीन आए तत्काल वैक्सीनेशन की कार्रवाई शुरू हो सके. सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह के मुताबिक 5 जनवरी को सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू होगा.