उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ देने के लिए ड्रोन से किया जा रहा सर्वे - ग्राम पंचायत रहेठ में ड्रोन सर्वे

जिले में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत तहसील बीकापुर में ड्रोन के माध्यम से मकानों और आवासीय भूमि का सर्वे किया जा रहा है. इसका उद्देश्य ग्रामीणों को उनके मकानों और आवासीय भूमि का अभिलेख तैयार कर मालिकाना हक देना है.

drone survey being done in bikapur area of ayodhya
अयोध्या में ड्रोन से किया जा रहा सर्वे.

By

Published : Dec 31, 2020, 6:45 PM IST

अयोध्या :गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके के ग्राम पंचायत रहेठ में केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को उनकी आवासीय भूमि का मालिकाना हक देने के लिए ड्रोन के जरिए मकानों और आवासीय भूमि का निरीक्षण किया गया. इस पूरी कार्रवाई के दौरान डीएम अनुज कुमार झा और राजस्व विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. जिला प्रशासन ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए ड्रोन के जरिए आवासीय भूमि और ग्रामीणों के मकान का सर्वे किया.

जिलाधिकारी द्वारा कार्य करने के तरीके एवं कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में पूछे जाने पर टीम द्वारा बताया गया कि सर्वेक्षण कार्य ग्राम एवं ग्राम के अन्दर घरों को जाने वाले रास्तों पर चूना डालकर ड्रोन कैमरे के माध्यम से किया जाता है. लेखपाल द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम घरों को जाने वाले रास्तों को चूना डालकर मार्क कर दिया जाता है, किन्तु कुछ ग्रामीणों द्वारा रास्ते को सरकारी अभिलेखों में अंकित न होने और निजी भूमि बताकर मार्क करने से मना किया जाता है. ऐसी स्थिति में प्रत्येक घर को जोड़ने हेतु रास्ता नहीं उपलब्ध हो पाएगा और भविष्य में ऐसे घरों तक पहुंचने हेतु रास्ते की समस्या उत्पन्न होगी.

गांव में हर घर तक रास्ता पहुंचाने की कवायद में जुटा प्रशासन

भविष्य में इस स्थिति से बचने के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि गांव के अन्दर प्रत्येक घर को जाने हेतु रास्ते की उपलब्धता होनी चाहिए. इसके लिए मकानों के सहन के आबादी की भूमि से होकर चलने वाले रास्ते को चूना डालकर मार्क कर दिया जाए. ताकि ड्रोन कैमरे से सर्वेक्षण में रास्ते की स्थिति स्पष्ट हो जाए. टीम ने बताया कि इस तहसील में अब तक ग्राम दशरथपुर व जैनपुर में सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. इस कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी बीकापुर केडी शर्मा, नायब तहसीलदार बीकापुर गरिमा वर्मा, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव लेखपाल और सर्वे टीम मौजूद रही.

ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय रहा ड्रोन द्वारा हवाई सर्वे

गुरुवार को जब बीकापुर के एक गांव में सर्वे टीम ड्रोन से हवाई सर्वे करने पहुंची तो ग्रामीण हैरान रह गए. सर्वे का कार्य देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उस खेत के करीब जमा थे, जहां पर टीम ने अपने सभी उपकरणों को लगाया था और हवा में उड़ रहे ड्रोन के जरिए गांव के मकानों और जमीनों का सर्वे किया जा रहा था. यह अभियान जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों में चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details