अयोध्या :गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके के ग्राम पंचायत रहेठ में केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को उनकी आवासीय भूमि का मालिकाना हक देने के लिए ड्रोन के जरिए मकानों और आवासीय भूमि का निरीक्षण किया गया. इस पूरी कार्रवाई के दौरान डीएम अनुज कुमार झा और राजस्व विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. जिला प्रशासन ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए ड्रोन के जरिए आवासीय भूमि और ग्रामीणों के मकान का सर्वे किया.
जिलाधिकारी द्वारा कार्य करने के तरीके एवं कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में पूछे जाने पर टीम द्वारा बताया गया कि सर्वेक्षण कार्य ग्राम एवं ग्राम के अन्दर घरों को जाने वाले रास्तों पर चूना डालकर ड्रोन कैमरे के माध्यम से किया जाता है. लेखपाल द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम घरों को जाने वाले रास्तों को चूना डालकर मार्क कर दिया जाता है, किन्तु कुछ ग्रामीणों द्वारा रास्ते को सरकारी अभिलेखों में अंकित न होने और निजी भूमि बताकर मार्क करने से मना किया जाता है. ऐसी स्थिति में प्रत्येक घर को जोड़ने हेतु रास्ता नहीं उपलब्ध हो पाएगा और भविष्य में ऐसे घरों तक पहुंचने हेतु रास्ते की समस्या उत्पन्न होगी.
गांव में हर घर तक रास्ता पहुंचाने की कवायद में जुटा प्रशासन