अयोध्या: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में पंच कोसी परिक्रमा अपने अंतिम दौर में है. वहीं दशकों से चला आ रहा अयोध्या भूमि विवाद मामले में भी जल्द ही फैसला आ सकता है. ऐसे में किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, खुफिया एजेंसियों ने कमर कस ली है. हाल ही में मिले आईबी इनपुट के मुताबिक नेपाल बॉर्डर की ओर से आतंकियों और संदिग्धों के घुसने की सूचना दी गई है. ऐसे में संदिग्धों से निपटने के लिए जगह-जगह सुरक्षा बलों ने अयोध्या को एक अभेद्य किले में तब्दील कर दिया है.
अयोध्या में सर्विलांस के जरिए भी मॉनिटर किया जा रहा है. इसमे सोशल मीडिया एक्टिविटी के अलावा ड्रोन कैमरे से भी संदिग्धों की पहचान की जा रही है. अयोध्या में लगभग सभी प्रमुख क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए ऊंचाई से एंटी नेशनल लोगों की पहचान की जा रही है. अयोध्या में 8 ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं. अयोध्या में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे और भी बढ़ाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- UPPCL PF घोटालाः कर्मचारियों के साथ है सरकार, दोषियों पर होगी कार्रवाई