उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्रीम बुलियन चिटफंड कंपनी के एमडी गिरफ्तार - अयोध्या न्यूज

यूपी के अयोध्या जिले में फरार चल रहे चिटफंड कंपनी के एमडी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह कई धाराओं में वांछित चल रहा था. रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

चिटफंड कंपनी के एमडी गिरफ्तार
चिटफंड कंपनी के एमडी गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2021, 7:11 AM IST

अयोध्या: जिले की बहुचर्चित चिटफंड कंपनी एलबीआरवाई (ड्रीम बुलियन) के एमडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह कोविड-19 के तहत पैरोल पर जेल से बाहर था. कई थानों की पुलिस गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी.

आधा दर्जन मुकदमों में था वांछित

पुलिस महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा था. उसी बीच मुखबिर ने थाना कुमारगंज पुलिस को सूचना दिया कि आधा दर्जन मुकदमों में वांछित चल रहे एलबीआरवाइ (ड्रीम बुलियन) के एमडी अंकित अग्रहरि किसी काम से फैजाबाद की ओर से कुमारगंज आ रहा है. सूचना मिलते ही कुमारगंज पुलिस टीम थाना क्षेत्र फैजाबाद -रायबरेली राजमार्ग स्थित रमेश नगर दो नहरा पर घेराबंदी करते हुए फॉर्च्यनर गाड़ी यूपी 32-केपी-0116 के साथ अंकित अग्रहरि पुत्र लालचंद अग्रहरि निवासी लोहंगी धनपतगंज थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.

क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्रा ने बताया कि थाना कुमारगंज में अंकित अग्रहरि के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसमें अंकित अग्रहरि फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details