उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में बने इस्लामाबाद से दिखने वाला 1111 फीट ऊंचा राम मंदिर: डाॅ. रामविलास वेदांती - ayodhya ram temple construction

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर पूर्व सांसद व संत डाॅ. रामविलास दास वेदांती ने केंद्र व प्रदेश सरकार समेत राज्यपाल को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदर बने, जो कि दिल्ली और इस्लामाबाद से भी दिखाई दे.

डाॅ. रामविलास दास वेदांती
डाॅ. रामविलास दास वेदांती

By

Published : May 28, 2020, 5:06 PM IST

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर संत दिव्य और भव्य मंदिर बनने की अपेक्षा कर रहे हैं. भाजपा के पूर्व सांसद व संत डाॅ. रामविलास दास वेदांती ने कहा है कि अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर सबसे ऊंचा होना चाहिए. डाॅ. वेदांती ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मंदिर की ऊंचाई 1111 फिट करने की मांग की है.

डाॅ. रामविलास दास वेदांती.
रामनगरी में रामलला का मंदिर के प्रस्तावित मॉडल पर बनाने की बात कही जा रही है. इस मॉडल में निर्धारित ऊंचाई को लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद डाॅ. रामविलास दास वेदांती ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि भारत में कई प्रमुख मंदिर हैं, जिनकी ऊंचाई 200 फीट से 400 फीट तक है. अयोध्या में भी ऐसे मंदिर हैं, जिनकी ऊंचाई 200 फीट है. इस तुलना में राम जन्मभूमि पर बहुप्रतीक्षित मंदिर की ऊंचाई बहुत कम है. डाॅ. वेदांती ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जो अयोध्या में राम का दिव्य और भव्य मंदिर बने, वह दिल्ली समेत भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका से दिखाई दे. इस संबंध में पूर्व सांसद रामविलास दास वेदांती ने केंद्र व प्रदेश सरकार समेत राज्यपाल को भी पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि अयोध्या में बनने वाले रामलला के मंदिर की ऊंचाई 1111 फीट होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें-
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने बताया, 'अनस्किल्ड महिलाओं को कैसे मिलेगा रोजगार'

राम नगरी में विश्व हिंदू परिषद के मंदिर मॉडल पर बनने वाला रामलला का मंदिर 128 फीट ऊंचा होगा. विश्व हिंदू परिषद के मंदिर मॉडल के अनुसार राम मंदिर की कुल लंबाई 268 फिट पांच इंच, चौड़ाई 140 फिट व धरातल से शिखर से ऊंचाई 128 फिट निर्धारित है. इसी तरह मंदिर में अग्रभाग के अलावा सिंहद्वार, नृत्यमंडप, गर्भगृह का निर्माण होगा.

राम मंदिर में 212 स्तम्भ होंगे. पहली मंजिल में 106 स्तम्भ लगेंगे, जिसकी ऊंचाई 16 फिट छह इंच, दूसरी मंजिल के 106 स्तम्भ की ऊंचाई 14 फिट छह इंच होगी. प्रत्येक स्तम्भ में 16 मूर्तियां होंगी. पहले चबूतरे की ऊंचाई 8 फिट होगी, जो कि परिक्रमा पथ होगा. परिक्रमा पथ 10 फिट चौड़ा होगा. इसी तरह प्रथम तल पर बनने वाली चबूतरे की चौड़ाई 4 फीट 9 इंच होगी. उसके ऊपर 16 फिट तीन इंच की पेटी होगी. पेटी के ऊपर 65 फिट तीन इंच ऊंचाई के शिखर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details