उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में फिर मिले दर्जन भर मृत कौवे, बर्ड फ्लू के खतरे से हड़कंप - अयोध्या के बीकापुर इलाके में मृत कौवे

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक बार फिर मृत कौवे मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों के दिलों में बर्ड फ्लू का डर बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले भी जिले में मृत कौवे मिले थे.

दर्जन भर मृत कौवे
दर्जन भर मृत कौवे

By

Published : Jan 13, 2021, 9:44 AM IST

अयोध्याःजनपद के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके में एक बार फिर से दर्जन भर कौवे मृत पाए गए हैं. मंगलवार को मृत कौवे मिलने से हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि इससे पूर्व मसौधा के एक प्राइमरी स्कूल में भी मृत कौवे पाए गए थे. प्राथमिक जांच में इन कौवों की डायरिया से मौत होने की बात कहकर मामला रफा-दफा कर दिया गया. वहीं, अब बीकापुर इलाके में दर्जनभर कौवों की मौत ने फिर डर पैदा कर दिया है. अधिकारियों ने पशु चिकित्सा विशेषज्ञों को मौके पर भेजकर जांच कराई है.

जंगल और श्मशान के पास मिले
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम बीकापुर इलाके के सहावा ग्राम पंचायत में श्मशान और जंगल की जमीन पर अलग-अलग जगहों पर लगभग दर्जनभर कौवे मृत पड़े हुए थे. इनमें से कुछ कौवों के शवों को कुत्ते नोच रहे थे और कुछ को उठा भी ले गए थे. ग्रामीणों ने जब यह दृश्य देखा तो उन्होंने तत्काल जिला प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद एसडीएम केडी शर्मा ने पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर भेजा और मामले की जांच शुरू हुई. इन्हें पूरी सुरक्षा के साथ डिब्बों में बंद कर दिया गया और जांच के लिए सैंपलिंग कराई गई है.

3 दिन पहले भी मिले थे मसौधा में मृत कौवे
3 दिन पूर्व मसौधा क्षेत्र के मिर्जापुर निमोली गांव के एक प्राथमिक स्कूल में भी 3 कौवे मृत पाए गए थे. बर्ड फ्लू प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके शवों को जिला प्रशासन ने कब्जे में लेकर पशु विशेषज्ञों से जांच कराई थी. प्रशासन का दावा है कि इन मृत कौवों के अंदर बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं थे, जिसके कारण बर्ड फ्लू की जांच के लिए सैंपल भोपाल नहीं भेजे गए लेकिन एक बार फिर से बीकापुर इलाके में दर्जन भर कौवों के मरने की खबर ने डर का माहौल बना दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details