अयोध्या:काफी समय से लंबित सलिला सरयू नदी में क्रूज चलाने की योजना अब जल्द ही धरातल पर दिखेगी. क्रूज बनाने के लिए अयोध्या जिला प्रशासन और क्रूज निर्माण कंपनी अलकनंदा क्रूज लाइन (Alaknanda Cruise Line Company) के निदेशक ने भूमि का चयन कर लिया है. अयोध्या शहर से सटे नदी के तटीय क्षेत्र गुप्तार घाट इलाके में विसर्जन स्थल के पास लग्जरी क्रूज स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए भूमि का चयन हो गया है.
बुधवार को जिलाधिकारी नीतीश कुमार सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में क्रूज निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो सितंबर महीने से क्रूज का निर्माण शुरू हो जाएगा. मार्च 2023 के आखिरी सप्ताह तक इसका काम पूरा होने के साथ ही भगवान राम के प्राकट्य उत्सव रामनवमी पर इस ग्रुप के लोकार्पण की योजना है.
राम नगरी की धरती पर निर्मित होगा क्रूज नौ करोड़ की लागत से बनाया जाएगा डबल डेकर क्रूज
गुप्तार घाट से लेकर धर्म नगरी अयोध्या तक करीब 10 किलोमीटर की दूरी में यह हाईटेक क्रूज चलाया जाएगा. इस क्रूज को बनाने में करीब 9 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. खास बात यह है कि यह क्रूज देश का पहला सोलर क्रूज होगा. जिसका नाम रामायण क्रूज रखा गया है. इस क्रूज को बनाने के लिए नाबार्ड ओशियन इलेक्ट्रीफाइड कंपनी (Nabard Ocean Electrified Company) को हायर किया गया है. केरल के कोच्चि की ये कंपनी अब अयोध्या में सरयू नदी के किनारे 25 मीटर लंबा 8 मीटर चौड़ा डबल डेकर क्रूज बनाएगी. यह क्रूज अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
नौ करोड़ की लागत से बनाया जाएगा डबल डेकर क्रूज राम नगरी की धरती पर निर्मित होगा क्रूज, 150 लोगों के बैठने का होगा स्थान
अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि क्रूज में लगभग 150 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी. काफी समय से क्रूज स्टेशन निर्माण के लिए भूमि की तलाश की जा रही थी. सरयू नदी से सटी भूमि का चयन कर लिया गया है. लगभग 15000 स्क्वायर फीट भूमि पर निर्माण कार्य होगा. इसके बाद निर्मित क्रूज को नदी में उतारा जाएगा. सरयू नदी के किनारे गुप्तार घाट पर स्थित विसर्जन घाट के पास यह जमीन उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें क्रूज का निर्माण कार्य शुरू होगा.
इसे पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर में होगा काशी में बना पुष्पक विमान, कलाकार गढ़ रहे हैं कण कण में राम