उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम एसएसपी ने मंडल कारागार का किया निरीक्षण, बैरकों की ली तलाशी - एसएसपी अयोध्या

यूपी के अयोध्या में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने कोरोना के मद्देनजर बैरकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.

अयोध्या में मंडल कारागार का किया निरीक्षण.
अयोध्या में मंडल कारागार का किया निरीक्षण.

By

Published : Jul 31, 2021, 6:04 PM IST

अयोध्या:कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने शनिवार को बैरकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि बैरकों में बंद किसी भी बंदी का स्वास्थ्य अगर खराब होता है तो तत्काल उसे दूसरी बैरक में आइसोलेट कर दें और जांच कराएं. किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.

शनिवार की दोपहर अचानक जिला अधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने मंडल कारागार का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण करने का उद्देश्य मंडल कारागार की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना और परिसर में मौजूद बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच करना था. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सब कुछ ठीक पाया.

इसे भी पढ़ें-संत कबीर नगर: डीएम ने किया निर्माणाधीन जेल का निरीक्षण, कार्यदायी संस्था को लगाई फटकार


बैरकों में तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है. अधिकारियों की टीम ने पाकशाला का निरीक्षण कर कैदियों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की. इसको लेकर जिला अधिकारी ने जेल प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-जिलाधिकारी ने उन्नाव जिला जेल का किया औचक निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details