अयोध्याः श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या के कार्यो की प्रगति का गुरुवार को डीएम नितीश कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने एयरपोर्ट व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके भूमि अर्जन, विद्युत पोलो को हटाने सहित एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. डीएम नितीश ने बताया कि एयरपोर्ट के फेज-1 का सम्पूर्ण भूमि अर्जन का कार्य पूरा कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि फेज-2 व फेज-3 के लिए भी 96 प्रतिशत से अधिक भूमि अर्जन का लिया गया है. एयरपोर्ट संचालन के लिए शेष आवश्यक भूमि अर्जन का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने को लेकर उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया है. एयरपोर्ट टर्मिनल का कार्य दिसम्बर तक पूर्ण करने के साथ ही फेज-2 व फेज-3 के रन वे का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनकर हो चुका है तैयार
बता दें, कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में एक तरफ जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं, अयोध्या में दिनों-प्रतिदिन पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए यातायात के साधन सुलभ करने की दिशा में केंद्र और प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अगले वर्ष के फरवरी या मार्च महीने में इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया जाना है.