उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या एयरपोर्ट के रनवे का निर्माण कार्य पूरा, डीएम ने बताया कबसे शुरू होंगी फ्लाइट्स - अयोध्या राम मंदिर निर्माण

अयोध्या में अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का गुरुवार को डीएम नितीश कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को लेकर आधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. साथ ही एयरपोर्ट के संचालन शुरू होने का अनुमानित समय भी बताया.

Maryada Purushottam Shri Ram International Airport
Maryada Purushottam Shri Ram International Airport

By

Published : Jul 7, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Jul 7, 2023, 11:40 AM IST

अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट डीएम नितीश कुमार ने किया निरीक्षण.

अयोध्याः भगवान राम की नगर अयोध्या में अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है. निर्माणाधीन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का गुरुवार को डीएम नितीश कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि इस साल के कैलेंडर वर्ष में ही अयोध्या एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरने लगेंगे. बता दें कि अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है.

टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य अगले 2 माह हो जाएगा पूरा

डीएम ने कहा कि परियोजना निदेशक एयरपोर्ट ने हवाई अड्डे के निमार्ण को लेकर जानकारी दी है, जिसके अनुसार, एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. टर्मिनल भूमि अर्जन का 97 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष भूमि के अर्जन का भी कार्य 15 जुलाई 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. डीएम ने बताया कि फेज-वन के एयर स्ट्रिप और रनवे का सारा काम पूरा कर लिया गया है. फेज-वन में ही नाइट लैडिंग संभव है. इसके लिए सभी तैयारियों पर भी तीव्र गति से कार्य कर रही है. इसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा. इसके साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य भी अगल 2 माह के अंदर पूर्ण कर लिया जायेगा.

इसी कैलेंडर वर्ष में एयरपोर्ट का संचालन होगा प्रारम्भ

ये भी पढ़ेंःवाराणसी में पीएम मोदी आज देंगे 12100 करोड़ की सौगात, चुनाव अभियान का करेंगे शुभारंभ

डीएम अयोध्या नीतीश कुमार के अनुसार, एयरपोर्ट के संचालन के लिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया संबंधी कार्य भी चल रहा है. इसी कैलेंडर वर्ष में ही एयरपोर्ट का संचालन प्रारम्भ कर दिया जायेगा. डीएम ने कहा कि फेज-वन के संचालन के साथ ही यहां पर नाइट लैडिंग की सुविधा के साथ कोहरे में भी विमानों के लैडिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. डीएम ने इस दौरान टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रन और रनवे का भौतिक निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी गोरखपुर में आज दिखाएंगे 2 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, ये विशेष यात्री होंगे शामिल

Last Updated : Jul 7, 2023, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details