उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम ने तालाबों पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराने के दिए निर्देश - तालाबों की जमीन पर अवैध कब्जा

अयोध्या जनपद में डीएम ने तालाबों की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को त्वरित रूप से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा

By

Published : Jan 15, 2021, 3:43 PM IST

अयोध्या:जनपद में तालाबों हुए अवैध कब्जे को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है. तालाबों पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दरअसल सदर तहसील के अंतर्गत जिलाधिकारी को तालाब पर कब्जे की शिकायत मिली थी.

शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने सबंधित क्षेत्र के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार को तलब किया है. जिलाधिकारी ने त्वरित रूप से तालाबों को कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा डीएम ने अतिक्रमण हटाने पर होने वाले खर्च को दबंगो से वसूलने के निर्देश दिए हैं.

कई अधिकारियों पर गिरी गाज
जनपद में तालाबों पर हुए अबैध कब्जे को लेकर डीएम अनुज कुमार झा ने सख्त रुख अपनाया है. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तालाबों को कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा डीएम ने लेखपाल प्रदीप तिवारी व ग्राम विकास अधिकारी सालिनी वर्मा को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने संबंधित अधिकारियों से अवैध कब्जों वाले तालाबों की तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details