उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में डीएम ने दुकानदारों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के दिए निर्देश - आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य

अयोध्या में 10 दिनों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सशर्त दुकान खोलने की छूट दी है. दुकानदारों को 5 नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही डीएम ने दुकानदारों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं.

डीएम ने दुकानदारों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के दिए निर्देश
डीएम ने दुकानदारों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के दिए निर्देश

By

Published : May 6, 2020, 4:31 PM IST

अयोध्या: कोविड-19 संक्रमण को लेकर जिला ऑरेंज जोन में है. पिछले 10 दिनों से अधिक के समय में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सशर्त दुकान खोलने की छूट दी है जिसमें आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य है. आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड न करने पर जिलाधिकारी ने दुकान खोलने की अनुमति वापस लेने की बात कही है.

अयोध्या शहर का निरीक्षण करने निकले जिलाधिकारी

एक गर्भवती महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन अब धीरे-धीरे ढील देने का मन बना रहा है. जिला प्रशासन ने नया रोस्टर जारी कर जिले भर में दुकानों को निश्चित दिनों पर खोलने की छूट दी है. जिला प्रशासन के नए रोस्टर के अनुसार सप्ताह में अलग-अलग वस्तुओं की दुकानें अल्टरनेट खुल रही हैं. दुकानदारों को 5 नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है. दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, बच्चों और बूढ़ों को दुकान पर न बैठाना, मास्क पहनना और ग्राहकों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है. इसके साथ ही आरोग्य सेतु ऐप दुकानदारों को डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं.

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के दिए निर्देश

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: गर्भवती का COVID-19 टेस्ट बिना प्रसव, पुलिस कस्टडी में नर्सिंग होम संचालक

अयोध्या शहर का निरीक्षण करने निकले जिलाधिकारी ने दुकानदारों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड न करने पर दुकान खोलने की अनुमति वापस लेने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है. आसपास से पुराना कोरोना मरीज होने पर यह लोगों को सूचना देता है. ऐसे में इस ऐप को डाउनलोड करना महत्वपूर्ण है. जिस दुकानदार के फोन में ऐप डाउनलोड नहीं होगा उससे दुकान खोलने की अनुमति वापस ली जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details