उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या डीएम ने श्रीराम चिकित्सालय का किया निरीक्षण - dm anuj kumar jha inspected shriram hospital

अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा ने श्रीराम चिकित्सालय का निरीक्षण किया. चिकित्सालय में सीएम योगी के विशेष पहल पर 70 बेड पर मरीजों को पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है.

अयोध्या डीएम ने श्रीराम चिकित्सालय का किया निरीक्षण.
अयोध्या डीएम ने श्रीराम चिकित्सालय का किया निरीक्षण.

By

Published : May 22, 2021, 10:52 AM IST

अयोध्या:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष पहल से बजाज हेल्थ केयर द्वारा श्री राम चिकित्सालय अयोध्या के 70 बेड पर मरीजों को पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है. जहां जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या का निरीक्षण किया.

डीएम अनुज कुमार झा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह के साथ श्री राम चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो के 70 बेडों पर जाकर पाइप लाइन लगाने के स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने संबंधी स्थल का भी निरीक्षण किया गया.

डीएम ने प्लांट के फाउंडेशन कार्य को शीघ्र प्रारंभ किए जाने के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने विभिन्न वार्डों में पाइप लाइन के कार्य को तीव्र गति से कराने और उसे शीघ्र पूरा कर प्लांट को संचालित कराने के निर्देश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस कार्य हेतु विगत सप्ताह से कार्यवाही शुरू की गई थी. जिसके संबंध में बजाज हेल्थ केयर द्वारा ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराया जा रहा है. जो शीघ्र ही चिकित्सालय आ जाएगा.

पाइप लाइन का दिया जा चुका है आर्डर
डीएम ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट से संबंधित पाइप लाइन का आर्डर दिया जा चुका है. मुख्यमंत्री की प्राथमिकता अयोध्या के लिए विशेषकर है और उनके द्वारा जनपद अयोध्या में जो भी आवश्यकता है उसे पूरा किया जा रहा है. इसी क्रम में शीघ्र ही श्री राम चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन पाइप लाइन की शुरूआत की जाएगी. जिससे जनपद के साथ-साथ पड़ोसी जनपदों से भी आने वाले कोरोना मरीज भी सुगमता से इसका लाभ उठा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें -कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाना पड़ा महंगा, 10 नामजद समेत 50 पर FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details