उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: डीएम ने शहर की दुकानों का किया निरीक्षण, सेफ्टी मेकैनिज्म अपनाने के दिए निर्देश - सोशल डिस्टेंसिंग

यूपी के अयोध्या में डीएम और एसएसपी ने कोरोना वायरस को लेकर दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान शहर में कई दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही दिखी. जिलाधिकारी ने ऐसे दुकानदारों को फटकार लगाई.

डीएम ने शहर की दुकानों का किया निरीक्षण.
डीएम ने शहर की दुकानों का किया निरीक्षण.

By

Published : May 11, 2020, 8:17 PM IST

अयोध्या: कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए जिलाधिकारी ने सेफ्टी मैकेनिज्म पर जोर देने की आवश्यकता बताई है. दुकानों पर संक्रमण से बचाव के सभी उपाय प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने स्वयं निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और एसएसपी आशीष तिवारी ने सोमवार को दुकानों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के अनुपालन का स्वयं निरीक्षण किया. इस दौरान शहर में कई दुकानों पर सोशल डिस्टेंंसिंग को लेकर लापरवाही दिखी. कई दुकानों पर खुद दुकानदारों ने सही तरह से मास्क नहीं पहना था. जिलाधिकारी ने ऐसे दुकानदारों को फटकार लगाई.

डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि सेफ्टी के सभी मैकेनिज्म सही तरीके से अपनाकर ही संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मास्क के प्रयोग का उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब उसको सही तरीके से पहना जाए. मास्क को नाक से लेकर मुंह तक पूरा कवर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए बाकायदा एक एडवाइजरी जारी की गई है. अधिकारियों की टीमें लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रही है. सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन की नजर है. प्रत्येक दुकानदार को हैंड ग्लव्स, सैनेटाइजर व मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है. ऐसा करने पर सभी लोग सुरक्षित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन के कारण राम मंदिर निर्माण कार्य पर पड़ा असर: आचार्य सत्येंद्र दास

ग्राहकों की डिटेल के लिए रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश
डीएम अनुज कुमार झा ने एक और अनोखा प्रयोग किया है. डीएम ने सभी दुकानों पर रजिस्टर इंट्री के लिए रखने को कहा है. इस रजिस्टर में दुकानदार ग्राहकों की डिटेल नोट करेगा. अगर कोई पॉजिटिव केस आता है तो कान्टेक्ट डिटेल से ट्रेस करने में आसानी होगी. बाकायदा इसके लिए एक दिशा निर्देश भी जारी किया है.

हालांकि अयोध्या जिला अभी ऑरेंज जोन में है. एक महिला का केस आया था जिसकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव थी और बाद में चार रिपोर्ट निगेटिव आई. लेकिन जिला प्रशासन किसी भी तरह का कोई भी रिस्क नही लेना चाह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details