अयोध्या: कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए जिलाधिकारी ने सेफ्टी मैकेनिज्म पर जोर देने की आवश्यकता बताई है. दुकानों पर संक्रमण से बचाव के सभी उपाय प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने स्वयं निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और एसएसपी आशीष तिवारी ने सोमवार को दुकानों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के अनुपालन का स्वयं निरीक्षण किया. इस दौरान शहर में कई दुकानों पर सोशल डिस्टेंंसिंग को लेकर लापरवाही दिखी. कई दुकानों पर खुद दुकानदारों ने सही तरह से मास्क नहीं पहना था. जिलाधिकारी ने ऐसे दुकानदारों को फटकार लगाई.
डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि सेफ्टी के सभी मैकेनिज्म सही तरीके से अपनाकर ही संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मास्क के प्रयोग का उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब उसको सही तरीके से पहना जाए. मास्क को नाक से लेकर मुंह तक पूरा कवर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए बाकायदा एक एडवाइजरी जारी की गई है. अधिकारियों की टीमें लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रही है. सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन की नजर है. प्रत्येक दुकानदार को हैंड ग्लव्स, सैनेटाइजर व मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है. ऐसा करने पर सभी लोग सुरक्षित रहेंगे.