अयोध्या:राम नगरी में भव्य राम मंदिर निर्माण की घड़ी नजदीक है. इस दौरान जनपद पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने ट्रस्ट की तैयारियों का जायजा लेने के बाद अस्थाई हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया. हालांकि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पीएम मोदी को लेकर पुष्टि नहीं की जा रही है. वहीं संतों-महंतों की मानें तो प्रधानमंत्री का अयोध्या आगमन तय है.
राम मंदिर भूमि पूजन से पहले दीपोत्सव कार्यक्रम भूमि पूजन से पहले दीपोत्सव की तैयारी
राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले अयोध्या में एक बार फिर दीपोत्सव मनाए जाने की तैयारी है. दीपोत्सव का कार्यक्रम राम मंदिर की आधारशिला रखने से ठीक 1 दिन पहले शुरू हो जाएगा. 4 और 5 अगस्त को रामनगरी दीयों की रोशनी से जगमगा जाएगी. राम मंदिर भूमि पूजन से पहले राम नगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर निर्माण की शुरुआत की तैयारी का समग्र निरीक्षण किया. सीएम सबसे पहले रामधन रूम पर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर की आधारशिला को लेकर की जा रही तैयारियों और कार्यशाला में रखे पत्थरों की स्वच्छता और उपलब्धता का निरीक्षण किया.
कारसेवक पुरम में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम के आगमन और भूमि पूजन की रणनीति को लेकर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में बनाए जा रहे अस्थाई हेलीपैड के स्थल का भी निरीक्षण किया.
पीएम के दौरे को लेकर ट्रस्ट ने साधी चुप्पी
श्रीराम मंदिर भूमि पूजन में प्रधानमंत्री के आने की प्रबल संभावना है. ऐसा संतों का मानना है. वहीं ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम के दौरे को लेकर विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा कर रहे हैं. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे अग्रज हैं. राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान के कार्यक्रम से उन्हें सूचित करना हमारा कर्तव्य है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अयोध्या आगमन के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि अपने अग्रज परिवार के सदस्य होते हैं. उन्हें बुलाना हमारा कर्तव्य है.
संतों ने कहा पीएम का आगमन निश्चित
खाग योग मंदिर के महंत बृजमोहन दास का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले अयोध्या में तैयारियों का सीएम ने जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि सीएम ने 5 अगस्त को भूमि पूजन के दिन अयोध्या को पीएम मोदी के स्वागत में सजाने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा है कि भूमिपूजन के दिन मंदिरों में पूजा-पाठ पर उन्होंने बल दिया. संतों ने उनकी बात का समर्थन किया है. संतों ने सीएम को आश्वासन दिया है कि भूमि पूजन के दिन अयोध्या ठीक वैसे ही सजेगी जय श्रीराम नवमी और विवाह पंचमी के दिन सजती है.
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी महंत बृजमोहन दास की बात का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सीएम ने यहां तैयारियों का जायजा लिया है. वहीं रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि राम मंदिर भूमि पूजन में प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरे का ट्रस्ट की तैयारियों का निरीक्षण करना था. सीएम ने उस स्थल का निरीक्षण किया है, जहां भूमि पूजन होना है. इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर स्थित मानस भवन में सीएम ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठकर वार्ता की.