उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुछ ही देर में अयोध्या की धरती पर उतरेंगे पीएम मोदी, जानिए कैसा है कार्यक्रम - अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली की पूर्व संध्या पर रविवार को अयोध्या पहुंचेंगे. जहां पीएम दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आइये जानते हैं अयोध्या में कैसा है पीएम मोदी का कार्यक्रम.

कार्यक्रम.
कार्यक्रम.

By

Published : Oct 23, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 1:47 PM IST

अयोध्या:राम नगरी अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव 2022 कार्यक्रम में इस बार अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. वजह है कि इस बार के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शामिल होना. पीएम मोदी पहली बार दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले साल 2020 में भी 5 अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं, लेकिन इस तरह के आयोजन में पहली बार वह शामिल हो रहे हैं. जिसको लेकर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पलक पावडे बिछा कर पीएम मोदी के स्वागत की प्रतीक्षा की जा रही है.

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी जहां जहां जाएंगे उन सभी जगह पर भव्य सजावट की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध है. प्रधानमंत्री मोदी करीब लगभग 4 घंटे धर्म नगरी अयोध्या में रहेंगे. इस दौरान वह रामलला का दर्शन पूजन, मंदिर निर्माण प्रगति की समीक्षा, भगवान राम का राज्याभिषेक, मां सरयू की आरती दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ और भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम का अवलोकन करेंगे.

राम लला की आरती उतारने के साथ मंदिर निर्माण की करेंगे पीएम समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 बजे के बाद अयोध्या पहुंचेंगे. यहां उनका स्वागत सीएम योगी करेंगे. इसके बाद 4.30 बजे से 5.10 तक प्रधानमंत्री श्रीराम जन्मभूमि में भगवान श्रीराम लला की पूजा-अर्चना और तीर्थ क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे. शाम 5.15 से 5.45 बजे तक प्रधानमंत्री श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे. 6 बजे से 6.10 तक सरयू जी की आरती में भाग लेंगे. पीएम मोदी 6.15 बजे राम की पैड़ी पहुंचेंगे. इसके बाद 6.15 से 6.55 तक दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. रात 7 बजे से 7.15 तक ग्रीन एंड डिजिटल फायरवर्क्स का अवलोकन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री पीएम मोदी यहां से रवाना हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या के दीपोत्सव के साक्षी आज बनेंगे पीएम मोदी, रामलला का करेंगे राज्याभिषेक, देखिए पिछले साल का उत्सव

Last Updated : Oct 23, 2022, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details