अयोध्या:राम नगरी अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव 2022 कार्यक्रम में इस बार अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. वजह है कि इस बार के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शामिल होना. पीएम मोदी पहली बार दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले साल 2020 में भी 5 अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं, लेकिन इस तरह के आयोजन में पहली बार वह शामिल हो रहे हैं. जिसको लेकर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पलक पावडे बिछा कर पीएम मोदी के स्वागत की प्रतीक्षा की जा रही है.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी जहां जहां जाएंगे उन सभी जगह पर भव्य सजावट की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध है. प्रधानमंत्री मोदी करीब लगभग 4 घंटे धर्म नगरी अयोध्या में रहेंगे. इस दौरान वह रामलला का दर्शन पूजन, मंदिर निर्माण प्रगति की समीक्षा, भगवान राम का राज्याभिषेक, मां सरयू की आरती दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ और भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम का अवलोकन करेंगे.