अयोध्या:जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव की पत्नी इंदू सेन यादव को समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिले के बड़े नेताओं ने पत्रकार वार्ता कर जिला प्रशासन को चेताया है कि चुनाव पूरी निष्पक्षता से कराए जाएं. पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने आरोप लगाया है कि हमें डर है कि चुनाव में गड़बड़ी हो सकती है, इसलिए जिला प्रशासन निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराएं न कि भाजपा का एजेंट बनकर.
कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे पवन सहित समाजवादी पार्टी की जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला प्रशासन जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए. समाजवादी पार्टी को अंदेशा है कि अयोध्या जिला प्रशासन जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में गड़बड़ी कर सकता है. पवन पांडे ने कहा कि सबसे ज्यादा सीट समाजवादी पार्टी के पास हैं. उसके पास पूर्ण बहुमत है और उनकी प्रत्याशी इंदू सेन यादव ही चुनाव जीतेंगी. सपा नेताओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चुनाव में गड़बड़ी हुई तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
'जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हो सकती है गड़बड़ी'
अयोध्या में सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में गड़बड़ी होने का अंदेशा जताया है. समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव की पत्नी इंदू सेन यादव को समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी घोषित किया है.
etv bharat