उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामनगरी जल्द बनेगी सोलर सिटी, 40 मेगा वाट प्लांट के लिए प्रशासन ने उपलब्ध कराई जमीन - अयोध्या में लगा 40 मेगा वाट सोलर प्लांट

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट अयोध्या को सोलर सिटी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने 40 मेगा वाट प्लांट लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी है. जिसमें जल्द ही प्लाट लगा दिया जाएगा.

सीएम ड्रीम प्रोजेक्ट सोलर सिटी अयोध्या
सीएम ड्रीम प्रोजेक्ट सोलर सिटी अयोध्या

By

Published : Aug 4, 2023, 8:31 PM IST

अयोध्या में 40 मेगा वाट सोलर प्लांट के लिए मिली जमीन

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट सोलर सिटी को पंख लगने शुरू हो गए हैं. रामनगरी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सोलर सिटी राम नगरी में जल्द ही साकार होने जा रही है. अयोध्या में 40 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट को लगाने की मंजूरी मिल गई है.

जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराई भूमि:इस परियोजना को धरातल पर उतरने में जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने इस संबंध में शासनादेश जारी करने की पुष्टि भी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरत कुंड में हुई जनसभा में अयोध्या को सोलर सिटी के तौर पर विकसित करने की घोषणा की थी. अब जिला प्रशासन ने शासन को भूमि उपलब्ध करा दी है. सोलर प्लांट पूरा ब्लॉक के ग्राम रामपुर हलवारा व सराय रासी में लगेगा. दोनों गांव की जलमग्न श्रेणी की 165.10 एकड़ भूमि पर यह प्लांट लगाया जाएगा. इसमें 90.45 एकड़ भूमि रामपुर हलवारा की है, जबकि सराय रासी की 74.65 एकड़ भूमि है.

सोलर से ही चलेगी नाव और क्रूज:इस परियोजना को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड धरातल पर उतरेगी. एनटीपीसी को इसके लिए नामित कर दिया गया है. सरयू के निकट इस परियोजना को भूमि पर उतारने के लिए जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि जनपद के चयनित 41 गांव में भी सोलर प्लांट लगाया जाएगा. इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से भी लोग सोलर प्लांट लगा सकते हैं. डीएम ने बताया कि राम नगरी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है. यहां तक कि सरयू नदी में चलने वाली नाव भी सोलर से ही चलेगी. जिस क्रूज का निर्माण किया जा रहा है, वह भी सोलर से ही संचालित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details