अयोध्या :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP ) ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. बसपा ने शुक्रवार से अयोध्या में ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत की. इस दौरान बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र की अगुवाई में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया
सम्मेलन में पार्टी ने यह बताने की कोशिश की कि वह ब्राह्मणों के हितों की हर हाल में रक्षा करेगी. इस दौरान मंच से सतीश चंद्र मिश्र ने खुशी दुबे का नाम लेकर ब्राह्मणों के अहम को झंकझोरने और पार्टी के पक्ष में लाने का हर संभव प्रयास किया.
इसके पूर्व ब्राह्मण सम्मेलन का राम नगरी अयोध्या से आगाज करने पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने शुक्रवार दोपहर वैदिक मंत्रोचार के बीच सवा क्विंटल दूध से मां सरयू का अभिषेक किया. आरती की. इस दौरान सतीश चंद्र मिश्र ने कई संतों से भी मुलाकात की.
मीडिया के सवालों के जवाब में बसपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जो लोग ऐसा सोचते हैं कि भगवान श्रीराम सिर्फ उनके हैं, उनकी सोच संकुचित है. कहा कि हम धर्म की राजनीति नहीं करते. हम ब्राह्मण समाज से हैं, सभी भगवान में आस्था रखते हैं.
कहा कि भगवान श्रीराम में उनकी हमेशा से आस्था रही है. सुबह उठकर भगवान श्रीराम का ही पूजन अर्चन करते हैं. कहा, 'वैसे भी हम ब्राह्मण हैं, भगवान की पूजा-अर्चना हमारे कर्म में शामिल है. भगवान राम की नगरी श्रीरामलला का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम शुरु करेंगे'.
कहा, 'भाजपा के लोग अगर कहते हैं कि भगवान श्रीराम सिर्फ उनके हैं. यह उनकी संकुचित विचारधारा है. भगवान राम तो सभी के हैं. भगवान राम का दायरा सीमित नहीं है. हम सभी की आस्था भगवान श्रीराम में है. आज अयोध्या से 2022 चुनावी अभियान की शुरुआत करने के पीछे उद्देश्य भी यही संदेश देना है'.
सतीश चंद्र मिश्र ने यह भी कहा कि भगवान श्रीराम के प्रति सबकी आस्था है. अयोध्या नगरी भगवान श्रीराम की जन्मस्थली है. इसलिए आज अयोध्या से ही ब्राह्मण समाज को जोड़ने का अभियान शुरू किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :दिखावे की पंडिताई नहीं करते, हम जन्म से ब्राह्मण हैं, ये है एनकाउंटर का बदला लेने का वक्त