अयोध्या: जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रशासन और शासन लगातार समीक्षा कर रहा है. अयोध्या में लॉकडाउन के बाद से अब तक लोगों को दी जा रही सुविधाएं, कोरोना संक्रमितों की संख्या और प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था का ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है. यह जानकारी अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.
जिलास्तरीय एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र स्थापित
अयोध्या में जिलास्तरीय नियंत्रण केंद्र की स्थापना की जा चुकी है. प्रशासन ने गुरुवार को आपदा नियंत्रण केंद्र का नंबर जारी कर दिया है. अयोध्या के जिलास्तरीय आपदा नियंत्रण कानून का फोन नंबर 8928190752है. राष्ट्रीय आपदा कोरोना के दौरान इस नंबर पर फोन कर जनपदवासी अपनी सभी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं.
क्वारंटाइन पूरा होने पर 80 लोग भेजे गए घर
लॉकडाउन के दौरान 106 लोग अयोध्या में क्वारंटाइन किए गए थे, जिसमें से 80 लोगों को अवधि पूरी होने पर घर भेज दिया गया है. वहीं 26 लोग अभी भी क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए हैं. अब तक जिले से 46 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. सभी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. 11 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाना है. जिले भर में कुल 4760 लोग होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं.
92 प्रतिशत राशन वितरण पूरा
जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा है कि अब तक सरकारी योजनाओं के तहत वितरित किए जाने वाले 92 प्रतिशत राशन का वितरण पूरा हो चुका है. 38718 कुंटल राशन मुफ्त में वितरित किए गए हैं. वहीं 54057 कुंटल राशन रियायती दरों पर वितरित किए जा रहे हैं. 15 अप्रैल से गरीब परिवारों को पांच किलो चावल प्रति परिवार के हिसाब से वितरित किया जाएगा.
15 कम्यूनिटी किचन संचालित
अयोध्या में 15 कम्युनिटी किचन संचालित हैं, जिसमें से छह सरकारी कमेटी किचन हैं. 12 कम्युनिटी किचन एनजीओ और समाजसेवी संस्थाएं संचालित कर रही हैं. प्रशासन के सहयोग से सरकार और समाजसेवियों की ओर से अब तक जिले भर में कुल 5325 राशन के पैकेट वितरित किए गए हैं.
अयोध्या में 44 हजार रुपए से अधिक राहत कोष में जमा
अयोध्या में अब तक कुल मिलाकर 44 हजार रुपए से अधिक की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष मुख्यमंत्री राहत कोष और जिला स्तर पर जमा की गई है. यह सहयोग समाजसेवियों एनजीओ और व्यक्तियों की ओर से दिया गया है.