अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए पहला कदम बढ़ा दिया गया है. शुक्रवार की दोपहर 3 बजे से पाइलिंग टेस्ट के लिए पहले गड्ढे की खोदाई का काम शुरू हो गया है. कानपुर से आई विशालकाय रिंग मशीन 100 फीट गहरे और 1 मीटर व्यास के गड्ढे की खोदाई कर रही है. यह काम 24 घंटे में पूरा हो जाएगा. गड्ढे की खोदाई के साथ ही रिंग मशीन कंक्रीट का मसाला भी भर रही है, जिसके जरिए 100 फीट लंबे खंबे का निर्माण होगा.
- राम जन्मभूमि परिसर में पाइलिंग टेस्ट का काम शुरू हो गया है
- कानपुर से आई रिंग मशीन ने गड्ढे की खोदाई शुरू कर दी है
- 24 घंटे में तैयार हो जाएगा 100 फीट का गड्ढा
- 1 महीने में आएगी टेस्टिंग रिपोर्ट फिर होगा 1200 खंभों का निर्माण
इसके बाद इसकी मजबूती का आकलन आईआईटी चेन्नई, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन इंस्टिट्यूट रुड़की और लार्सन एंड टूब्रो के तकनीकी विशेषज्ञ करेंगे. इस रिपोर्ट को आने में करीब 1 महीने का समय लगेगा. सब कुछ सही रहा तो 15 अक्टूबर के बाद शारदीय नवरात्र के पवित्र समय में 1200 खंभों में बुनियाद भरे जाने का काम नियमित रूप से शुरू कराया जाएगा.