उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीआईजी ने कोतवाली नगर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - डीआईजी ने कोतवाली नगर का निरीक्षण किया

यूपी के अयोध्या में डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने कोतवाली नगर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. निरीक्षण में डीआईजी को सब कुछ व्यवस्थित मिला.

कोतवाली नगर का निरीक्षण
कोतवाली नगर का निरीक्षण

By

Published : Jan 29, 2021, 6:34 PM IST

अयोध्या: डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने शुक्रवार को कोतवाली नगर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी ने कार्यालय में रजिस्टरों के रख-रखाव और परिसर की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. डीआईजी ने व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान सबकुछ सही मिला
डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने मेस का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान बर्तनों के रखरखाव और साफ-सफाई से डीआईजी बेहद खुश हुए. उन्होंने मेस संचालक फालोवर लियाकत हुसैन को 500 रुपये का रिवार्ड भी दिया.

कोतवाली नगर में असलहों की कमी को देखकर डीआईजी दीपक कुमार ने अधिकारियों से वजह पूछी. अधिकारियों ने कहा कि असलहों के इंचार्ज दीवान अजीत सिंह दारोगा के पद पर प्रमोट होने के लिए ट्रेनिंग पर गए है. इसकी वजह से सारे असलहे मालखाने से बाहर नहीं निकल पाए. उन्होंने मालखाने का चार्ज भी किसी को नहीं सौंपा है. निरीक्षण के दौरान सब कुछ सामान्य रहा. डीआईजी दीपक कुमार ने कोतवाली नगर के कोतवाल नीतीश कुमार श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details