अयोध्याः रामनगरी में राममंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ अयोध्या नगरी में बनने वाली मस्जिद निर्माण की कवायद भी तेज हो गई है. मस्जिद का लेआउट तैयार किया जा चुका है. बताते चलें कि अयोध्या से कुछ ही दूरी पर धन्नीपुर गांव में मस्जिद बनाई जाएगी. यूपी के सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा स्थापित ट्रस्ट इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने मस्जिद निर्माण की पूरी तैयारी कर ली हैं. ट्रस्टी अतहर हुसैन के अनुसार, मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन पर घेराबंदी हो चुकी है.
मल्टी सुविधाओं से लैस होगी धन्नीपुर की मस्जिद
धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद बनाई जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार, ये मस्जिद मल्टी सुविधाओं की तर्ज पर बनाई जाएगी. मस्जिद परिसर में अस्पताल, सामुदायिक रसोई, भारत-इस्लामिक सांस्कृतिक अनुसंधान केंद्र और संग्रहालय शामिल होगा. संग्रहालय के अनुभाग के लिए सलाहकार क्यूरेटर के रूप में प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. पुष्पेश पंत को नियुक्त किया गया है. मस्जिद की संरचना अंडाकार होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल इस बात पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.